【आर.बी.सिंह राज】शहर के कई इलाकों में बेअसर रहा लॉक डाउन,बेवजह शहर में तफरी मारते रहे युवा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

【आर.बी.सिंह राज】शहर के कई इलाकों में बेअसर रहा लॉक डाउन,बेवजह शहर में तफरी मारते रहे युवा




【आर.बी.सिंह राज】शहर के कई इलाकों में बेअसर रहा लॉक डाउन,बेवजह शहर में तफरी मारते रहे युवा



प्रमुख चौराहों पर खड़ी रही पुलिस

 

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इस हफ्ते भी सीधी शहर में दो दिन के जारी लॉक डाउन के दौरान शनिवार को दिन भर युवा सड़कों पर तफरी मारते नजर आये। कहने के लिये तो लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु हर चौराहों में पुलिस तैनात रही, बिना मास्क लगाये और गैर जरूरी काम से शहर में निकलने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती दिखाते हुए सांकेतिक रूप से बल भी प्रयोग किया गया। वहीं अनावश्यक तफरी मारने वालों को सजा बतौर उठक बैठक कराया गया। परंतु अतीत के लॉक डाउन की तरह जिस प्रकार की प्रशासनिक सख्ती शहर की सड़कों में देखने को मिली थी उस तरह का नजारा नहीं दिखा।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण में कमी आते न देख पिछले हफ्ते से दो दिन के लॉक डाउन को लागू करने प्रशासन ने घोषणा की है। शनिवार, रविवार को होने वाले लॉक डाउन का असर प्रभाव शाली रहे इसलिये शुक्रवार की शाम से ही पुलिस ने शहर में गश्त कर दुकानदारों सहित आम जनों को निर्देशों के पालन के लिये चेता दिया था। शनिवार सुबह से पुलिस की हर चौराहे पर तैनाती देखी गयी, इतना ही नहीं पुलिस गश्ती वाहन शहर भ्रमण कर जायजा लेता रहा। इन सब के बाबजूद लॉक डाउन का असर विगत दिनों लॉक डाउन में की गई सख्ती की तुलना में निष्कृय प्रतीत हुआ। सुबह से देर रात तक शहर की मुख्य सड़क व मोहल्लों की गलियों में लोग थोक के भाव तफरी मारते नजर आये। लॉक डाउन की सूचना के बाद तो शहर में इस तरह का माहौल प्रशासन की कड़ाई पर सवालिया निशान लगा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ