सीधी में लायसेंस नवीनीकरण व ट्रेनिंग प्रमाण पत्र के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में लायसेंस नवीनीकरण व ट्रेनिंग प्रमाण पत्र के नाम पर की जा रही अवैध वसूली



सीधी जिले में लायसेंस नवीनीकरण व ट्रेनिंग प्रमाण पत्र के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

सीधी।

जिले में RTO विभाग में इस समय अवैध वसूली का गोरखधंधा चरम पर है, ऐसा भी नही है इस अवैध कृत्य का संकीर्तन जुम्मेवार अधिकारियों के कर्ण तक नही पहुचता, अपितु सूत्रों की मानें तो जुम्मेवार अधिकारी भी ऐसे कृत्यों से जानबूझकर अंजान बने रहते हैं क्योकि सब अंदर की बात है।

 गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के सीधी जिले में लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है वहीं ट्रेनिंग प्रमाण पत्र के नाम पर सील लगाकर की भी अवैध राशि वसूला जा रहा है जिसका कोई लेखा जोखा या RTO/अधिकृत प्राधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त  रशीद नही दी जाती।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले के RTO कार्यालय में लंबे अर्शे से बाबू राज कायम है। जिसकी जानकारी अधिकारियो को भी है लेकिन काजल की कोठरी में सब काले हैं, वहीं जुम्मेवार प्रसाशन का चुप्पी साधे रहना भी प्रशासकीय कार्यप्रणाली पर जहाँ सवालिया प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है वहीं जिले के आम ग़रीब लोग RTO विभाग में लुटने के लिये मजबूर हैं।
अब देखना यह होगा कि जुम्मेवार अधिकारी इन सबके विरुद्ध कोई ठोस कदम उठाते हैं या फिर यह सवाल भी ढाक के तीन पात साबित होगा !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ