6 माह पूर्व हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

6 माह पूर्व हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल




6 माह पूर्व हुई लूट के आरोपियों को पुलिस ने दबोचकर,भेजा जेल


 सीधी।
 पुलिस अधीक्षक सीधी के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों के निकाल पर विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी चुरहट द्वारा 6 माह पूर्व हुई लूट के आरोपियों को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराध क्रमांक 119/20 धारा 341 ,392 ,356,379,  आईपीसी जिसमें फरियादी द्वारा थाना चुरहट में रिपोर्ट की गयी थी कि 22 फरवरी 20 को फरियादी रसिकलाल को विजय सिंह निवासी चुरहट अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम बरखड़ा में कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वापस आते समय रात्रि करीबन 10 बजे बरखड़ा से कुआं तरफ आते समय रास्ते में दो मोटरसाइकिलों में पहले से खड़े तीन व्यक्तियों द्वारा फरियादियों को रोककर 2 नग मोबाइल फोन एवं 7500 रू नगदी छीन लिया गया था एवं फरार हो गए थे। रात में अंधेरा होने एवं आरोपियों के मुंह ढके होने के कारण चेहरा पहचान में नहीं आया।
  उपरोक्त मामले में काफी मशक्कत के बाद एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी रवि शंकर वर्मा पिता सुरेंद्र वर्मा उम्र 35 साल निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि लूट मेरे और मेरे दो साथियों के द्वारा की गई हैं।  मेमोरेंडम के आधार आरोपी करण साकेत पिता किशन साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 8  रामपुर तथा राजेश्वर साकेत पिता संपति साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर से पूछताछ करने पर अपराध करना कबूल किए तथा  लूट की गई मोबाइल, मशरूका राशि लूट में उपयोग किया गया  वाहन जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों को जिला जेल सीधी में दाखिला करवाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ