सीधी।।तीन हजार का इनामी फ्रॉड कियोक्स संचालक हुआ गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी।।तीन हजार का इनामी फ्रॉड कियोक्स संचालक हुआ गिरफ्तार




तीन हजार का इनामी फ्रॉड कियोक्स संचालक हुआ गिरफ्तार


सीधी/चुरहट।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेश कुमार पटेल पिता शिव मूरत पटेल उम्र 24 साल ग्राम टकटया को जो कियोक्स संचालक की आड़ में लोगों के पैसे को ठग रहा था उसे चुरहट थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके ऊपर अपराध क्रमांक 70/2020 धारा 420 ताजेराते हिन्द एवं अपराध क्रमांक 607/2020 धारा 294,323,506,34 तथा इस्तगासा क्रमांक 37/2020 धारा 151,107,116(3) सी आर पी सी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। 
आपको बता दें कि सबसे पहले राजकुमार साहू निवासी बड़ोखर में इसकी रिपोर्ट फरवरी 2019 में दिखाई थी जिसमें उसके ₹24000 का गबन नेटवर्क स्लो का बहाना बताकर किया गया था इसके बाद सुरेश यादव नगबेल के 60000 लालमणि रावत के ₹15000 चुरहट सुख बनती साहू के 3000 कैलाश विश्वकर्मा के 53000 एवं जिया लाल यादव के 12000 के हेरफेर करने के मामले को लेकर आवेदन थाना चुरहट में प्रस्तुत किए गए थे। आपको बता दें कि कि किओस्क बैंक के माध्यम से इस व्यक्ति के द्वारा आम जनता का पैसा सर्वस स्लो एवं नेटवर्क का बहाना बताकर धोखाधड़ी से अकाउंट से पैसा फर्जी तरीके से निकाल लेता था सबसे पहले शिकायत इसकी सीएम हेल्पलाइन के तहत फरवरी 2020 में की गई थी जिसके तहत मुकदमा दायर किया गया था।
उक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से उप निरीक्षक विवि तिवारी एएसआई मन विश्राम वर्मा आरक्षक अनिल सोनी राजकमल संजीव सिंह बृज किशोर शुक्ला एवं हंड्रेड डायल के व्यंकटेश मिश्रा सुनील त्रिपाठी का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ