रेत निकासी को रोकने पोंड़ी गाँव के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेत निकासी को रोकने पोंड़ी गाँव के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन



रेत निकासी को रोकने पोंड़ी गाँव के ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन


अवैध रेत निकासी से पूरे गाँव के ग्रामीण नाराज


संतोष तिवारी(सीधी/कुसमी)।

जनपद पंचायत कुसमी के  ग्राम पंचायत रामपुर अंतर्गत पोंड़ी गाँव के सैकड़ो ग्रामीण जन शिवा कार्पोरेशन के द्वारा पोंड़ी गाँव के ग्रामीण जनो के भारी विरोध के वाबजूद भी मनमानी करते हुए गाँव की एकमात्र 2 दर्जन घरों की घनी आबादी के निस्तारित संकीर्ण रास्ते से नदी से पोकलेन मशीन लगाकर बड़े बड़े हाइवा वाहन से ग्रामीणों को डरा धमकाकर  रेत की निकासी की जा रही है जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत के अध्यक्ष अभ्युदय सिंह (राज भैया)से करके पोंड़ी(बजबई)गाँव से रेत निकासी पर रोक लगाने की मांग की गई है ग्रामीणों ने लिखित शिकायत में उल्लेख किये हैं की हम समस्त ग्रामवासी पोंड़ी गाँव मे निर्मित निस्तारित सड़क से रेत की निकासी के पक्ष में नही हैं रेत निकलने से हम सभी गाँव वासी जनो को काफी परेशानी है जिस रास्ते से रेत की निकासी की जाती है उसी निस्तारित रास्ते के किनारे किनारे घर बने हुए हैं सभी घरों में छोटे छोटे बच्चे भी रहते हैं रेत का परिवहन भारी बड़े बड़े वाहनों से किया जाता है ऐसी स्तिथी में हमारे घरों के बच्चों का आना जाना बना रहता है जिनको जान का खतरा बना हुआ है रेत निकासी पर ग्राम पंचायत रामपुर की सरपंच सरोज सिंह द्वारा भी ग्रामीणों के समर्थन में आगे आ रही हैं ग्रामीणों के ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस महामन्त्री आनंद सिंह ददुआ,ग्राम पंचायत रामपुर के उपसरपंच गणेशराम मिश्रा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोतरा के पूर्व सरपंच जगदीश शुक्ला,ग्रामीण जनो में गौरीदीन मिश्रा,महेश राम मिश्रा,राघवेंद्र सिंह (लल्लू),श्रवण कुमार पांडेय,कमलनारायण मिश्रा,मदन सिंह,रामरूप पांडेय,शैलेंद्र तिवारी,राजेश मिश्रा,अजय तिवारी,तीरथ प्रसाद द्विवेदी,सहित अन्य लोग शामिल थे 

कंपनी के मनमानी एवम डरा धमकाकर रेत निकालने को लेकर पूर्व में कांग्रेस महामन्त्री ने की थी कलेक्टर से  शिकायत------------

किसानों ग्रामीणों की समस्या एवम कम्पनी के मैनेजर मुनीम द्वारा किसानों ग्रामीणों को डरा धमकाकर उनकी जमीन एवम निस्तारित रास्ते से जबरजस्ती रेत निकासी को लेकर जिले के कलेक्टर रवींद्र चौधरी को शिकायती पत्र के माध्यम से कुसमी के कांग्रेस महामन्त्री आनन्द सिंह ददुआ ने लिखित शिकायती  पत्र में उल्लेख किया था कि शिवा कार्पोरेशन कम्पनी के मैनेजर व मुनीम के द्वारा पोंड़ी,गोतरा, गुडुआधार, ठाड़ीपाथर ,निधपुरी में किसानों व ग्रामीणों की जमीन पर रेत निकालने सड़क मार्ग के लिए डरा धमकाकर लेना चाहते हैं व परिवहन करने में आमदा हैं एवम अवैध तरीके से जे सी बी मशीन लगाकर रेत निकलना चाहते हैं ददुआ ने यह भी शिकायत की थी कि ठेकेदार के द्वारा बाहर से गुर्गे बुलाये गए हैं जो किसानों को धमकी दे रहे हैं मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस महामन्त्री ने जल्द कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि 15 अक्टूबर तक भोपाल एन जी टी द्वारा ही रेत निकासी पर रोक लगाई गई है लेकिन कम्पनी 1 अक्टूबर से ही अवैध तरीके से रेत निकासी करना चाहती है साथ ही रेलवे कटनी चोपन लाइन के दक्षिणी सीमा पर पूरा संजय टाइगर रिजर्व बफर जोन में आता है जहाँ राष्ट्रीय जानवरो के छुपने व रहने का स्थान है रेत खदान का संचालन होने से जंगली वन्य जीवों की अपूर्णीय छति होगी इसीलिए रेत निकासी स्थानों से रेत पूर्णतया बन्द रखा जाय यदि कम्पनी रेत निकासी करती है तो कांग्रेस कमेटी के द्वारा  चक्का जाम आंदोलन करने की भी बात लिखी गयी थी 
मजदुरो का रोजगार छिना, पोंड़ी गाँव के ग्रामीणों का आवागमन बाधित-----------

एक ओर सरकार एवम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूरों एवम मजदूरों को रोजगार के लिए न भटकना पड़े इसके लिए  कम्पनियों को स्थानीय लोगो को रिजगर देने निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन पोंड़ी गाँव मे कम्पनी के मैनेजर मुनीम द्वारा रोजगार देने के बजाय  दिन दहाड़े दादागिरी के दम पर पोकलेन मशीन लगाकर जहाँ  नदी की धार को मोड़ने का कार्य किया जा रहा है वहीं पूरा काम मशीन से ही किया जा रहा है जिससे स्थानीय स्तर के ग्रामीण मजदूर बेरोजगार हैं ,दूसरी ओर पोंड़ी में गोपद नदी से बड़े बड़े हाइवा वाहनों से रेत का परिवहन दिन रात चल रहा है जिससे उत्तर टोला के सैकड़ो ग्रामीण रहवासियों का निस्तारित रास्ता बंद हो गया है जिससे ग्रामीणों के साथ मवेशी पशु भी घरों के भीतर हवालात जैसे घरों में कैद हो गए हैं ।

पक्ष - विपक्ष सब विरोध में------------

शिवा कार्पोरेशन कम्पनी द्वारा पोंड़ी गाँव की इकलौती निस्तारित सड़क मार्ग से जिस तरह से रेत निकासी की जा रही है इसका जमकर  विरोध हो रहा है सत्ता पक्ष के नेताओ के साथ विपक्षी पार्टी के नेता भी अब ग्रामीणों के साथ आगे आ गए हैं और आयें भी क्यों ना क्योकि बड़ा मसला ग्रामीणों के मुद्दों एवम समस्या  पर आधरित है पोंड़ी गाँव के ग्रामीण जनो ने मीडिया को बताए हैं कि अगर हम लोगों की समस्या का साल्व नही होता तो हम लोग अपने अपने परिवार के बाल बच्चो के साथ बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ