सीधी: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने की बैंकर्स के साथ मीटिंग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने की बैंकर्स के साथ मीटिंग



सीधी: त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने की बैंकर्स के साथ मीटिंग




सीधी।
वर्तमान में जारी एवं आने वाले माहों में विभिन्न त्यौहारों के दौरान आम जनमानस की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये गत कल एस.पी. आफिस के सभागार कक्ष में जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधंको के साथ एस.पी. पंकज कुमावत की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें निम्नानसुार एजेण्डे पर विन्दुवार चर्चा की गई जिसमें प्रत्येक एटीएम बूथ पर 24 घंटे गार्ड होना अनिवार्य हो। प्रत्येक एटीएम बूथ में सीसीटीव्ही कैमरे अच्छे क्वाल्टी के हों जिनसे व्यक्ति की पहचान की जा सके और उनको बीच-बीच में बैंक के कर्मचारी भी चेक करे। एटीएम बूथ में सिंगल व्यक्ति ही प्रवेश करे इस बात का विशेष ध्यान दिया जाय साथ ही प्रवेश करने वाला व्यक्ति अगर संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। एटीएम मशीनो में डलने वाले पैसे का आडिट समय-समय पर होता रहे ताकि किसी प्रकार के धोखाधडी से बचा जा सके। एटीएम मशीनो के माध्यम से ही एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार किया जाता है इस संबध में प्रभावी उपाय किये जाय। एटीएम बूथ में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फूटेज पुलिस को 24 घंटे के अन्दर उपलब्ध कराई जाय। जारी एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर व्यवसायी वर्ग अधिक कैश जमा करने आयेगे ऐसे में यह सुनिश्चित करें अधिक राशि वाले व्यक्तियों को ज्यादा इन्तजार न करना पड़े। त्यौहारो के मद्देनजर बैंक में लगा गार्ड लगातार लोगों से बात-चीत करता रहे और अगर कोई संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। बैंक मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे चालू हालत मे हों तथा उनकी लगातार मानिटरिंग करते रहें, अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को सूचित करे। कुछ दिनो बाद शादी व्याह शुरू होंगे जिसमें लोग लम्बी राशि का आहरण करेंगे ऐसे में लोगों को दोपहर तक भुगतान कर देवे ताकि दिन रहते व्यक्ति सुरक्षित घर पहुच सकें, खासकर वृद्ध व्यक्तियों को सगे संबधी होने पर ही भुगतान करें। ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित बैंको में रात के समय ज्यादा राशि न रखें। ग्रामीण क्षेत्रों के बैंको में गार्ड नहीं हों तो वहां पर भी गार्ड की व्यवस्था करें और बीच-बीच में उससे बात करते रहें। बैकों में रखे जाने वाले गार्डो का विधिवत वेरीफिकेशन कराये व उनकी बैक हिस्ट्री भी चेक करें। किसी भी ग्राहक के साथ धोखाधडी होने पर उसकी पूर्ण मदत करें साथ ही लेन-देन से संबंधित जानकारी अविलम्ब पुलिस को उपलब्ध करायें।
उक्त एजेण्डा विन्दुओं के अलावा बैंकों के शाखा प्रबंधंको के द्वारा भी अपने सुझाव साझा किये गये जिन पर पुलिस अधीक्षक सीधी ने आश्वस्त किया है कि सुझावों पर पूर्ण रूप से अमल किया जावेगा। 
मीटिंग में एसपी सीधी पंकज कुमावत, एएसपी सूश्री अंजूलता पटले, एलडीएम गिरधारी लाल डोई यूनियन बैंक आफ इण्डिया, एस.के. सिंह,आर.एम.(आरओ) सीधी, सी.एन.बनर्जी बीएम. सीधी, ए.के. ठाकुर बीएम.यूबीआई बढौरा, एल.एम. त्रिपाठी बीएम.यूबीआई सीधी, अजय सिंह पीएनबी चुरहट, बी.डी. द्विवेदी बीएम पीएनबी सीधी, रवि प्रकाश सिंह केनरा बैक सीधी, अमित कुमार सिंह एसबीआई मेन ब्रांच, गौतम नाग एक्सिस बैंक, संदीप कुमार आईडीबीआई बैंक सीधी, सुमन कुमार यूबीआई कलेक्ट्रेट शाखा सीधी, जीतेन्द्र सिंह यूबीआई तेन्दुआ, विनय खत्री एसबीआई सीधी सिटी ब्रांच, संजय भामी इण्डियन बैंक सीधी, माकन बैंक आफ बडौदा सीधी, नीरज शर्मा , अरूण गुप्ता बीएम आईसीआईसीआई बैंक सीधी, सतीश रैकवार सेंट्रल बैंक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ