पी एम श्री टमसार स्कूल मे अनुभव साझा कार्यशाला संपन्न
सीधी-
पी एम श्री शासकीय उ.माध्य. विद्यालय टमसार मे 21वीं सदी के जीवन कौशल ‘सक्षम’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई। कार्यशाला जन शिक्षा केंद्र टमसार प्राचार्य श्री रामपाल सिंह एवं लखपति सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।
कार्यशाला के दौरान ‘मेरी सीख’ गैलरी एवं विद्यार्थियों की ‘मेरी सीख’ कॉपियों का अवलोकन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता एवं सीख को सराहा गया। शिक्षकों, जनशिक्षकों, मास्टर ट्रेनर्स, हेड मास्टर्स द्वारा अनुभव साझा किए गए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यशाला मे ब्लॉक मैनेजर अरुण कुमार झरबड़े,मास्टर ट्रेंनर मुकेश कुमार तनवर,पुनीत गुप्ता,सी ए सी रामकृष्ण पांडेय,सहित अन्य शिक्षक जन उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ