युवा कलाकारों ने निखारी प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार की गई शॉर्ट फिल्म,"जो भी होता है सब अच्छे के लिए

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवा कलाकारों ने निखारी प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार की गई शॉर्ट फिल्म,"जो भी होता है सब अच्छे के लिए



युवा कलाकारों ने निखारी प्रतिभा ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार की गई शॉर्ट फिल्म,"जो भी होता है सब अच्छे के लिए"


 मझौली ।
सीधी जिले में युवा कलाकारों की संख्या  दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जो अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं।मझौली क्षेत्र से जुड़े  कुछ युवा कलाकारों द्वारा जो मध्यम वर्गीय परिवार वह गरीब परिवार से हैं वे जन समुदाय में जन जागरूकता लाने  के लिए एक छोटी सी फिल्म तैयार किए हैं  जो  भी  होता है  अच्छे के लिए  नाम से  तैयार की गई है।  जिसे 5 अक्टूबर शाम 7:00 बजे यूट्यूब चैनल बघेली फिल्म्स में दिखाया जाएगा बता दे की एक शिक्षक के मार्गदर्शन में कुछ युवा वर्ग द्वारा लगभग 1 महीने के समय में एक छोटे से गांव जोबा ठोंगा दानूबाबा पहाड़ी में गरीब समुदाय परिवार बालों की बीच एक छोटी सी बघेली फिल्म" महाराजा" जो भी होता है अच्छे के लिए के नाम से तैयार की गई है इसके पूर्व भी 4--5 बघेली शॉर्ट फिल्म तैयार कर चैनल के माध्यम से प्रसारित की जा चुकी है। युवा कलाकारों द्वारा बताया गया कि  शैक्षणिक गुरु सनत तिवारी के मार्गदर्शन में हम लोग कठिन परिश्रम से यह फिल्म तैयार किए हैं जिसमें डायरेक्टर विश्सू रजक महाराजा, प्रोड्यूसर शेखर भाई महामंत्री की भूमिका निभाते हुए सहयोगी भाई आदिवासी राजा श्रीनिवास कोरी, कुलगुरू राजेश केवट, सैनिकों में मुकेश वर्मा, राममिलन कोल, विजय सेन, समित रजक, मोनू विश्वकर्मा ,मनोज गुप्ता, फूलचंद सेन, राधेश्याम कुशवाहा, पुष्पराज यादव, दादू राज रजक आदि कलाकार अपनी कलाओं का जलवा बिखेर सामाजिक कहानी का समावेश करते हुए बड़े ही रोचक एवं कलाओं के साथ मनमोहक स्थलों को समायोजित किया गया है जो वास्तव में एक अद्भुत काला का प्रतीक साबित होगा। इस फिल्म के सेटअप एंव कलाओं को देख के यह सावित हो रहा है कि हमारे देश के छोटे से छीटे कस्बो एंव गावो में कलात्मक प्रतिभा का समावेश है बस इन छेत्रो में सुविधाओं का आभाव है जिसके कारण आज हमारा समाज पिछड़ा हुआ है । इस छोटी सी फिल्म में कहानी के माध्यम से बहुत कुछ सिखाया गया है इस फिल्म के माध्यम से समाज में एक नई जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है जो समाज मैं व्याप्त परिस्थितियों से घबराहट मुक्त रहने का संदेश दिया गया है। इसीलिए इसका टाइटल " जो भी होता है अच्छे के लिए "रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ