इंदौर में कांग्रेसी और पुलिस के बीच नोकझोंक, एएसपी ने जीतू पटवारी को कहा गलत बात मत करो

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंदौर में कांग्रेसी और पुलिस के बीच नोकझोंक, एएसपी ने जीतू पटवारी को कहा गलत बात मत करो



इंदौर में कांग्रेसी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक, एएसपी ने जीतू पटवारी को कहा गलत बात मत करो


 इंदौर।
 मध्यप्रदेश उपचुनाव में हॉट सीट सांवेर में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बुधवार को पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना दिया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर उनके कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज कर रही है। एक कांग्रेस पर भी साधारण धक्का-मुक्की का केस दर्ज करने के बाद धारा 307 लगा दी गई। इस दौरान जीतू पटवारी और पुलिस अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। जीतू ने ASP राजेश रघुवंशी को कहा- गलत बात मत करो। आप मेरे रडार पर आ रहे हो। हरकत करने वालों को तो मैं सस्पेंड करवाऊंगा ही। मौके पर DIG भी थे। पटवारी ने पुलिस अफसरों से कहा- तीन दिन हमारे कार्यकर्ता पर पहले 151 और 116 जैसी छोटी धाराओं में केस दर्ज किया। दो दिन बाद 307 की धारा लगा दी। भाजपा नेताओं का फोन गया कि भाजपा ज्वाइन कर लो, हम सब सुलझा देंगे। एक घंटे बाद पुलिस पहुंच गई। आप कांग्रेसियों को मूर्ख समझते हो। पूरी रिकॉर्डिंग है मेरे पास, जिसने हरकत की है उसे सस्पेंड करवाऊंगा। एएसपी ने जीतू पटवारी को लताड़ लगाई जीतू के आरोपों पर ASP ने कहा- उन्होंने सिपाही को मारा है। इस पर तमतमाए पटवारी ने अंगुली दिखाते हुए जोर से चिल्लाते हुए कहा - गलत बात मत करो रघुवंशी... आप मेरे रडार में आ रहे हो...। जिन्होंने हरकत की है, दो चार को तो सस्पेंड करवाऊंगा। गहमागहमी के बीच सांवेर से प्रत्याशी गुड्‌डू बोले- हमने 10 से ज्यादा गुंडों के नाम आपको दिए, आपने कितनों पर कार्रवाई की? इस पर DIG ने कहा कि जो भी आपकी मांग है, उसका एक ज्ञापन दे दीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ