ऐक्शन मोड में एसपी: देवलोंद टीआई निलंबित, ब्यौहारी टीआई पर भी हो सकती है कड़ी कार्रवाई

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऐक्शन मोड में एसपी: देवलोंद टीआई निलंबित, ब्यौहारी टीआई पर भी हो सकती है कड़ी कार्रवाई



ऐक्शन मोड में एसपी: देवलोंद टीआई निलंबित, ब्यौहारी टीआई पर भी हो सकती है कड़ी कार्रवाई 


शहडोल/ भोपाल  । शहडोल एसपी अवधेश गोस्वामी अपना कार्यभार संभालने के बाद से ही ऐक्शन मोड में हैं। जिले के देवलोंद  थाने में आए फरियादियों की शिकायत की अनदेखी करने तथा फरियादी के ही पिता व भाई के ऊपर ही अनावश्यक रूप से मुकदमा कायम करने के आरोप में जिले के देवलोंद थाना प्रभारी जालम सिंह व प्रधान आरक्षक कमलेश त्रिपाठी के ऊपर कार्यवाही का चाबुक चलाते हुए दोनों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। इस सम्बंध में  पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है । जिसमें उल्लेखित किया गया है कि देवलोंद थाना प्रभारी व उनके सहयोगी प्रधान आरक्षक द्वारा न सिर्फ थाने में आने वाले फरियादियों को परेशान किया गया बल्कि पास्को एक्ट के एक मामले में फरियादिया के भाई व पिता को ही आरोपी बना दिया था । इस मामले की जानकारी नवागत पुलिस अधीक्षक को लगने के बाद उन्होंने कर्तव्यो का सही निर्वाहन न करने वाले दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है । साथ ही पास्को एक्ट के उक्त मामले के जांच की जिम्मेदारी तेज तर्रार उपपुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता को सौंपी है।  
पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्योहारी टीआई अनिल पटेल के खिलाफ भी जल्द कड़ा ऐक्शन लिया जा सकता है. क्यों कि एक तो ब्योहारी क्षेत्र की कानून व्यवस्था काफी खराब है, आये दिन आपराधिक वारदातें सामने आती रहती हैं. साथ ही ब्योहारी क्षेत्र के बहुचर्चित साखी गांव के बृजेश द्विवेदी जानलेवा हमला मामले में एक सुविख्यात व्यक्ति ने शहडोल एसपी को पत्र लिखा है जिसमें ब्योहारी सिविल कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश, शहडोल आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी  और ब्योहारी एसडीओपी की भूमिका की तो तारीफ की गयी है वहीं ब्योहारी टीआई अनिल पटेल और उनके जैसे ही पुलिस की छवि खराब कर रहे ब्योहारी थाने के अन्य पुलिस वालों के प्रति गहरी नाराजगी जताई गयी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ