मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों पर ये होगी सुरक्षा व्यवस्था

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों पर ये होगी सुरक्षा व्यवस्था



मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों पर ये होगी सुरक्षा व्यवस्था



(सुधांशू द्विवेदी) भोपाल।

 यात्रियों की सुरक्षा के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित भारत टॉकीज ब्रिज के नीचे का एकमात्र रास्ता बंद किया जाएगा। इसके लिए स्टेशन के दोनों ओर एक किमी क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। साथ ही कैमरों की संख्या भी 117 तक बढ़ेगी। फिलहाल यह संख्या 83 है।

इधर, हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर महिला सुरक्षा के लिए महिलाओं के वेटिंग रूम में महिलाकर्मी ही तैनात की जाएंगी। दोनों ही स्टेशनों पर हाई डेफिनेशन कैमरों से स्टेशन पर प्लेटफॉर्म और वेटिंग रूम्स तक आवागमन करने वालों पर नजर भी रखी जाएगी। स्टेशनों पर बढ़ाए जाने वाले कैमरों को आरपीएफ के साथ ही जीआरपी के कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर निहाल सिंह का कहना है कि कैमरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं। भोपाल स्टेशन के दोनों ओर की सभी अवैध एंट्री कोविड-19 संक्रमण के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही बंद कर दी गई हैं। अब केवल इटारसी छोर पर भारत टॉकीज ब्रिज के नजदीक से आवागमन करने वाले लोगों को रोकने के लिए फेंसिंग करवाई जानी है। यहां से कई बार असामाजिक तत्व स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घुस आते हैं। सुरक्षा दीवार बनने के बाद कोई भी व्यक्ति वहां से भी आवागमन नहीं कर सकेगा। प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर स्थित रिटायरिंग रूम्स व रेलवे ऑफिसर गेस्ट हाउस पर नजर रखने के लिए दो कैमरे लगाए जा चुके हैं। चार हाई डेफिनेशन कैमरे प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर स्थित सेकंड एंट्री पर लगाए हैं। इस तरह अब तक 83 कैमरे भोपाल स्टेशन परिसर व बाहर लगाए जा चुके हैं। जल्द ही उन स्थानों पर भी कैमरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी, जहां पर महिला यात्रियों का आवागमन होता है। इस तरह कैमरों की संख्या 117 तक की जा रही है। भोपाल स्टेशन के रिटायरिंग रूम के नजदीक स्थित रेलवे ऑफिसर गेस्ट हाउस में दो रेलकर्मियों द्वारा एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात के बाद महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए सिरे से व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है। इसके लिए दोनों ही स्टेशनों के लिए कंप्लीट प्लान के साथ तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हबीबगंज के री-डेपलपमेंट का काम देख रहे बंसल-हबीबगंज पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अबु आसिफ का कहना है कि आधुनिकतम टेक्नोलॉजी के 65 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इनके माध्यम से स्टेशन के हर कोने पर नजर रखी जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ