शांति और संयम बनाए रखें: सुधांशु द्विवेदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शांति और संयम बनाए रखें: सुधांशु द्विवेदी



शांति और संयम बनाए रखें: सुधांशु द्विवेदी


सुविख्यात चिंतक और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु द्विवेदी ने कहा है कि फा्रंस में पैगंंबर का कार्टून बनाया जाना असामाजिक और अराजक तत्वों का गलत कारनामा है क्यों कि किसी भी धर्म- समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जाना मानवता एवं संस्कार विरोधी कृत्य है। श्री द्विवेदी का यह भी कहना है कि कार्टून बनाये जाने का उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद दुनिया के विभिन्न देशों सहित भारत में भी विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति क्यों निर्मित हुई इस विषय पर विचार किया जाना जरूरी है। दुनिया के हर धर्म का उद्देश्य मानवीय मूल्यों का संरक्षण और उनका संवर्धन सुनिचित करना है तथा सांप्रदायिक व सामाजिक सद्भाव ही भारत देश सहित पूरी दुनिया के उत्थान और कल्याण का आधार है। ईश निंदा या ईश्वरीय शक्तियों का मजाक उड़ाना या उनके स्वरूप को विकृत करके प्रदर्शित किया जाना कोई नेक काम नहीं है तथा ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कानून सम्मत ढंंग से कार्रवाई होनी चाहिये। साथ ही यह सोचना जरूरी है कि इन परिस्थितियों का फायदा उठाकर कुछ अराजक तत्व सामाजिक शांति को भंंग करना चाहते हैं, वह भीड़ जुटाकर तथा प्रदर्शन को हिंसक बनाकर यदि उपद्रव व खून खराबे की स्थिति निर्मित करना चाहते हैंं तो उन्हें ऐसा करनेे की इजाजत हरगिज नहीं दी जाएगी। क्यों कि देश- समाज में शांंति कायम रखने में अपेेक्षित सहयोग प्रदान करना तथा संयम बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने या हालात को विस्फोटक बनाकर देश एवं समाज का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्यों कि हर मुद्दे का समाधान कानून सम्मत ढंग से ही किया जाना चाहिये तथा देश में संंविधान एवं वैधानिक मूल्य सर्वोपरि हैं। जो लोग भी संवैधानिक मूल्यों को नुकसान पहुंंचाने और देश की एकता- अखंंडता पर प्रतिकूल असर डालने की कोशिश करेंगे, उन्हें कठोर दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसलिये हर परिस्थिति में शांति और संंयम बनाये रखें तथा सामाजिक ताने- बाने को नुकसान पहुंचाने वाली तमाम तरह की गतिविधियों से दूर रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ