22 किसानों से फसल क्रय की राशि का भुगतान नहीं करने पर व्यापारी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध,व्यापारी सुरेश एवं पवन को किया गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

22 किसानों से फसल क्रय की राशि का भुगतान नहीं करने पर व्यापारी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध,व्यापारी सुरेश एवं पवन को किया गिरफ्तार




22 किसानों से फसल क्रय की राशि का भुगतान नहीं करने पर व्यापारी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध,व्यापारी सुरेश एवं पवन पिता को किया गिरफ्तार


भोपाल/देवास।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खातेगांव को देवास, हरदा सीहोर एवं होशंगाबाद जिले के लगभग 22 किसानों ने विगत दिवस ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि व्यापारी सुरेश पिता नारायण खोजा एवं पवन पिता नारायण खोजा निवासी ग्राम रेहटी तहसील खातेगांव जिला देवास द्वारा उनसे मुंग व डालर चना फसल का क्रय किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 73 लाख 87 हजार 700 रूपये है। उक्त व्यापारी द्वारा किसानों को भुगतान नहीं किया गया है। 

ज्ञापन प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खातेगांव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) अनुबंध मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (सम्बर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खातेगांव के समक्ष सभी प्रार्थीगण को साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु 31 दिसम्बर 2020 की तारीख नियत की गई है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खातेगांव को यह भी अवगत कराया है कि व्यापारी सुरेश पिता नारायण एवं पवन पिता नारायण द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर लिया गया है और उनसे सम्पर्क नहीं हो रहा है। तत्संबंध में थाना प्रभारी खातेगांव को उक्त व्यापारियों की खोज हेतु उनके ग्राम भेजा गया, जहां पहुंचने पर यह ज्ञात हुआ कि वह गांव छोड़कर आज कहीं निकल गये हैं। पुलिस ने धारा 420, 34 के अन्तर्गत उन व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करने का ज्ञापन प्रस्तुत करने के 10 घण्टे के बाद उन्हें इन्दौर से पकड़ा गया। गिरफ्तार करने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही उपरान्त किसानों को उनकी राशि एवं पेनल्टी दिलाने की कार्यवाही प्रारम्भ की गई है। प्रशासन की कार्यवाही से खातेगांव के किसानों ने संतुष्टि व्यक्त की है।

जिन किसानों ने ज्ञापन सौंपा उनमें देवास जिले के अरविंद मोहनलाल जाट, राजेश हजारीलाल जाट, राहुल नारायण जाट, निर्मल विष्णु जाट, महेश हेमराज जाट शामिल है। इसके अलावा हरदा जिले के मोहनलाल रामनारायण पटेल, कन्हैया भगतसिंह पटेल, आनंद भगतसिंह पटेल, नंदराम बद्रीप्रसाद पटेल, राजेश मोहनलाल पटेल, आनंद कैलाश जाट, सोहन हेमराज जाट, शंकर हरीनारायण पटेल, रामशंकर किशनलाल जाट, शंकर बद्रीप्रसाद जाट हैं। सीहोर जिले के दीपक कुमार देवीसिंह जाट, योगेश घुडमल जाट, विनय हरीनारायण जाट, राहुल बलराम जाट, दीपक नारायणसिंह बसवाना, सुरज महेश जाट हैं। होशंगाबाद जिले के राकेश पिता प्रेमनारायण पटेल के किसान शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ