खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा फूड सप्लीमेंट की फैक्टरी पर की गई कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा फूड सप्लीमेंट की फैक्टरी पर की गई कार्यवाही


खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा फूड सप्लीमेंट की फैक्टरी पर की गई कार्यवाही


उज्जैन 04 दिसम्बर। 
खाद्य एवं औषधी प्रशासन जिला उज्जैन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शैलेष कुमार गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत 3 दिसम्बर को खाद्य एवं औषधी प्रशासन तथा आयुष विभाग की टीम द्वारा उज्जैन-आगर रोड इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित फूड सप्लीमेंट की फैक्टरी हितम आयुह केयर पर संयुक्त कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही फूड सप्लीमेंट निर्माता फर्म गजमार्क पर पूर्व में की गई कार्यवाही के आधार पर की गई है।

उल्लेखनीय है कि फर्म गजमार्क पर कार्यवाही के दौरान विभिन्न कंपनियों के लिये फूड सप्लीमेंट का निर्माण होना पाया गया था, जिसमें फर्म हितम आयुह केयर के लिये भी प्रोटीन पावडर का निर्माण किया जाना पाया गया था। संयुक्त जांच टीम द्वारा गत दिवस हितम आयुह केयर पर दबिश दी गई, जहां फूड के रूप में फूड सप्लीमेंट एवं आयुर्वेदिक दवाईयों के रूप में विभिन्न प्रकार के फूड सप्लीमेंट का निर्माण होना पाया गया।

फर्म द्वारा दिल्ली की कंपनी एल्डर ड्रग्स एण्ड फार्मास्युटिकल प्रा.लि. के लिये बी काम्पलेक्स सिरप, डायजेस्टिव एंजाइम, मल्टीविटामिन-मल्टीमिनरल सिरप, एंजाइम ड्रॉप आदि प्रकार के फूड सप्लीमेंट निर्माण और पैकिंग कर विक्रय किया जाना पाया गया। मौके पर उपस्थित फर्म के पार्टनर मनोज बियाणी द्वारा अपनी फर्म का फूड लायसेंस, ड्रग लायसेंस, आयुर्वेदिक लायसेंस तथा एल्डर कंपनी के साथ एग्रीमेंट और एल्डर कंपनी का फूड लायसेंस प्रस्तुत किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सभी फूड सप्लीमेंट्स के सेम्पल लेकर अनुमानित मूल्य रुपये एक लाख 88 हजार 320 की सामग्री जप्त की गई। औषधी निरीक्षक द्वारा यहां विक्रय किये जा रहे सेनीटाइजर और एंटीसेप्टिक लिक्विड के सेम्पल लिये गये और आयुष अधिकारी द्वारा विभिन्न आयुर्वेदिक दवाईयों के तीन सेम्पल लिये गये। समस्त सेम्पल जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये हैं।

उल्लेखनीय है कि फूड सप्लीमेंट्स का उपयोग विभिन्न शारीरिक समस्याएं जैसे त्वचा, बाल झड़ना व सफेद होना, पाचन समस्या, स्त्रीरोग आदि बीमारियों, कुपोषण दूर करना, इम्युनिटी बढ़ाना आदि में होता है। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बसंतदत्त शर्मा, श्री बीएस देवलिया, श्री प्रभुलाल डोडियार, औषधी निरीक्षक श्री धर्मसिंह कुशवाह और जिला आयुष अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ