मड़वास पुलिस पर पुनः मारपीट का लगा गंभीर आरोप, एक्सीडेंट पीड़ित के परिवार पर दर्ज हुआ मुकदमा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास पुलिस पर पुनः मारपीट का लगा गंभीर आरोप, एक्सीडेंट पीड़ित के परिवार पर दर्ज हुआ मुकदमा



मड़वास पुलिस पर पुनः मारपीट का लगा गंभीर आरोप, एक्सीडेंट पीड़ित के परिवार पर दर्ज हुआ मुकदमा



 मझौली ।

मामला मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास का है जहां एक बार चर्चित सब इंस्पेक्टर पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कर मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी पहुंचकर आवेदन पत्र सौप जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है सौपे गए आवेदन पत्र एवं बयान के अनुसार मामला 2 दिसंबर 2020 का है पीड़िता द्वारा बताया गया कि राहुल यादव एवं उसकी मां पुराने घर से नए घर की ओर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अल्टो कार जिसका नंबर MP4 सीजी 6910 है कि चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए राहुल यादव को ठोकर मार दिया तथा उसकी माता द्वारा रोके जाने पर कार लेकर भागे जाने का प्रयास करने लगा जिससे कार बबूल के पेड़ से जा टकराई जिससे कांच टूट गया तथा चालक के सिर पर चोट लग गई ,घटना को देखकर गांव के कुछ लोग वहां जमा हो गए और रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहने लगे कि खुद आरोपी द्वारा पुलिस को गलत सूचना देकर बुला लिया गया चौकी प्रभारी मड़वास अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा बिना पूछताछ किए पीड़ित एवं पीड़ित परिवार को लाठी-डंडे लात घूसों से पीटते हुए वहां से उठा लाए जिसमे राहुल,अमृतलाल पिता रामसुंदर यादव,शिवशंकर, सुरेश यादव पिता जोखई यादव सभी निवासी निधपुरी थाना मझौली चार लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा धारा 294 ,323 ,506, 34 आईपीसी काम कर काफी निर्दयता पूर्वक मारपीट की गई जिससे पीड़ितों के पूरे शरीर में काला निशान तक छा गया है कहीं भी ऐसा नहीं था की मारपीट के निशान ना हो पीड़ितों का आरोप है कि इस तरह की निर्दयता पूर्वक मारपीट और कार्यवाही कुसमी ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के इशारे पर की गई है क्योंकि कार चालक श्री गुप्ता का रिश्तेदार है इतना ही नहीं चौकी प्रभारी द्वारा मझौली थाने में लाकर थाने से दूर सूनसान स्थान पर ले जाकर चौकी प्रभारी  मड़वास  अभिषेक सिंह परिहार द्वारा मारा गया तथा खुद ज्ञान चंद गुप्ता से मरवाया गया ।मामला चाहे जो कुछ भी हो पर जिस तरह से पीड़ितों के साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट की गई है पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है।
कार्यप्रणाली से चर्चित है चौकी प्रभारी:-- 

यदि चौकी प्रभारी मड़वास अभिषेक सिंह की कार्यप्रणाली पर गौर किया जाए तो यह पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी थाना प्रभारी रहते हुए उनके कई मामले इस तरह के सामने आए थे शायद इसी कार्यप्रणाली के कारण थाना प्रभारी रह चुके श्री सिंह को चौकी प्रभारी बनाकर मड़वास पुलिस चौकी में पदस्थ किया गया फिर भी वे आपने कार्यप्रणाली से बाज नहीं आ रहे हैं चौकी प्रभारी का पद ग्रहण करते ही पटवारियों के शिकायत पर बिना जांच किए एक अधिवक्ता के खिलाफ एस सी एसटी का मुकदमा दर्ज कर उसके साथ भी निर्दयता पूर्वक मारपीट की गई थी । अधिवक्ता संघ मझौली के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुशमी-मझौली को ज्ञापन पत्र सौप जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था की एक बार पुनः चौकी प्रभारी मड़वास का अमानवीय चेहरा सामने आया जिसमें निधपुरी निवासी यादव परिवार के चार लोगों को काफी निर्दयता पूर्वक पीटा गया है जिससे उनके शरीर में काले धब्बे पड़े हुए है।
जमानत में रिहा होते ही मीडिया के सामने रोने लगे पीड़ित:---

 पुलिस द्वारा निर्दयता पूर्वक की गई मारपीट एवं फर्जी मुकदमे में फसाए गए पीड़ित जैसे ही जमानत पर रिहा हुए तो बाहर बैठी मीडिया के समक्ष फूट-फूटकर रोने लगे तथा आपबीती सुनाते हुए समाचार पत्र के माध्यम से कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे पीड़ितों का कहना था कि हम लोग रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर ही रहे थे कि चौकी प्रभारी मड़वास घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए तथा हम लोगों के साथ मारपीट करने लगे और गाड़ी में बैठा कर सीधे मझौली थाने लाए तथा थाना परिसर के सुनसान स्थान एकांत में ले जाकर खुद मारे तथा आरोपी गणों से भी मरवाए हैं जिससे हम लोगों के शरीर में जलन है हम लोग पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने जा रहे हैं समाचार पत्र के माध्यम से भी जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ