ऊर्जावान युवा नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह मिलने के आसार,50 पार नेताओं को महत्व मिलने की उम्मीदें कम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊर्जावान युवा नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह मिलने के आसार,50 पार नेताओं को महत्व मिलने की उम्मीदें कम



ऊर्जावान युवा नेताओं को नई कार्यकारिणी में जगह मिलने के आसार,50 पार नेताओं को महत्व मिलने की उम्मीदें कम


भाजपा की जल्द ही घोषित होगी कार्यकारिणी


(आर.बी. सिंह, राज) सीधी।

भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष इंद्र शरण सिंह चौहान  ने भी बीते 6 दिसम्बर को अपना 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है लेकिन उनकी नियुक्ति के उपरांत अचानक कोरोनावायरस के साथ लगे लाक डाउन के दौर में राजनीतिक गतिविधियां थम सी जाने के कारण कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हो पाई। 
यह स्थिति सीधी को लेकर कोई विशेष नहीं थी बल्कि यही स्थिति भाजपा संगठन के भीतर तकरीबन पूरे प्रदेश में रही जहां पार्टी की मंशा थी कि एक साथ प्रदेश में कार्यकारिणी की घोषणा हो। ऐसी स्थिति में अब प्रदेश स्तर पर घोषित कार्यकारिणी के बाद जल्द ही भाजपा के जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि 20 जनवरी तक जिला की कार्यकारिणी अध्यक्ष द्वारा घोषित कर दी जाएगी। जिनके नामों की सूची अध्यक्ष द्वारा भोपाल तक भेजी जा चुकी है। जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। 

कार्यकारिणी को लेकर था लंबे समय से इंतजार...

भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान 6 दिसम्बर 2019 को बने थे, उसके बाद से लेकर अब तक कार्यकारिणी की घोषणा नहीं हो पाई थी। कोरोना के लॉक डाउन एवं कहीं न कहीं पार्टी के शीर्ष नेताओं की हरी झंडी न मिलने की वजह से कार्यकारिणी में विलम्ब हुआ। चुंकि प्रदेश भर के किसी जिले में जिला कार्यकारिणी की घोषणा न होने की वजह से सीधी में भी इसका विलम्ब नेताओं को खल रहा था। बीते दिनों प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद अब ये उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भाजपा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा कर सकती है। हालांकि इस मामले में काफी सिफारिशे एवं कई तरह से दवाब का दंश भी भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान को झेलना पड़ा होगा लेकिन वे एक सुलझे हुए नेता हैं जो सभी को साथ में लेकर चलने में माहिर हैं। उनके साथ भले ही दवाब की राजनीति बनायी जाये लेकिन वे ऐसे नेता हैं जो कि सबको एक साथ लेकर राजनीति में सक्रियता निभाते आ रहे हैं। जिस वजह से जाहिर है कि भाजपा की जिला कार्यकारिणी में सभी वर्गों को विशेष महत्व दिया जा सकता है। 


पुराने चेहरों को महत्त्व मिलने के आसार कम...

भाजपा के जिलाकार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद यह तो तय हो जाएगा कि पुराने चेहरों को कितना महत्व मिलता है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी गाईड लाइन के अनुसार 50 की उम्र पार करने वाले भाजपा के नेताओं को जिला कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाए जाने के आसार बेहद कम हैं। लेकिन उन्हे कार्यसमिति सदस्य के रूप में संतोष दिया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है कि इस बार युवाओं को ज्यादा महत्व मिल सकता है। 


33 प्रतिशत महिलाओं को भी है आरक्षण का नियम...

भाजपा की जिला कार्यकारिणी सूची में 33 प्रतिशत महिलाओं का भी आरक्षण देने का प्रावधान है। ऐसी स्थिति में जाहिर है कि पार्टी के गाईड लाइन के तहत महिलाओं को भी पदाधिकारी बनाया जाएगा। वहीं तीन से चार प्रतिशत हरिजन आदिवासी महिलाओं को भी अलग से स्थान दिया जाएगा। जिस वजह से सभी को एक साथ पिरोने का काम करने में यद्यपि भाजपा अध्यक्ष माहिर हैं फिर भी उन्हे काफी विरोधाभाष का भी सामना करना पड़ सकता है। 


सिहावल विधानसभा को देना होगा विशेष तबज्जो...

जिले का सिहावल विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां कांग्रेस का दबदबा है। वहां के नेताओं को विशेष तबज्जो कार्यकारिणी में देने के बाद ही भाजपा को मजबूती मिल सकती है। हालांकि तीन विधानसभा सीटों में भाजपा के विधायक काविज हैं लेकिन सिहावल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक काबिज हैं। 


रायशुमारी के बाद बनेगी जिले की नई टीम : इन्द्रशरण

भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के जिला कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी। उन्होने कहा कि संभवत: 20 जनवरी तक कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी। लेकिन इन सब में रायशुमारी की जा रही है। उन्होने स्पष्ट किया कि युवाओं को इस बार मौका मिलेगा। उनके अनुसार पहले की तरह जिला कार्यकारिणी में 3 महामंत्री, 8-8 उपाध्यक्ष एवं मंत्री तथा 3 अन्य पद शामिल रहेंगे। इसके साथ ही 90 जिला कार्य समिति सदस्य भी बनाए जाएंगे। अध्यक्ष ने कहा कि हमें कोई दवाब नहीं है लेकिन सांसद, विधायक एवं संगठन के आधार पर कार्यकारिणी तय होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ