श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट नरगी का समापन विधायक धौहनी के अध्यक्षता में संपन्न

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट नरगी का समापन विधायक धौहनी के अध्यक्षता में संपन्न



श्री राम क्रिकेट  टूर्नामेंट नरगी का समापन विधायक धौहनी के  अध्यक्षता में संपन्न

विजेता वरमानी ,नरगी को उपविजेता का मिला स्थान

-
सीधी ।
जिले के मझौली तहसील अंतर्गत हफ्ते भर से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में जिले भर 16 टीमों नें भाग लिया श्रीराम क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ एवं मंच का संचालन प्रवीण उपाध्याय एवं छोटू पयासी द्वारा किया गया ।आज फाइनल मुकाबला नरगी बनाम बरवानी का  रहा जिसमें बरमानी को मैन आफ द मैच एवं नरगी टीम को मैन ऑफ द सीरीज से संतोष करना पड़ा आपको बताते चलें कि नरगी गांव में खेल के मैदान के अभाव के कारण भी इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य शिव शंकर उपाध्याय एवं शिवम उपाध्याय को जाता है इनके हौसले को आज के युवाओं को अनुसरण करना चाहिए। आयोजन समित के द्वारा  विजेता टीम को ₹21000उप विजेता टीम को ₹10000  एवं सील्ड इनाम स्वरूप भेंट किया गया एवं विधायक श्री टेकाम  के द्वारा आयोजन समित को ₹10000 जनसंपर्क निधि में एवं नरगी टीम को 5000रू देनें की घोषणा की गयी।  अंतिम में जाते-जाते पत्रकार  धीरेश  एवं अमित मिश्रा को एक , एक हजार रू. मिठाई खानें के लिए देने की घोषणा की गयी।

 

पुलिया,सड़क एवं तिरचुली नाला में पुलिया निर्माण की विधायक ने की घोषणा--
 
अंत में विधायक जी के द्वारा कहा गया कि खेल में पहुंचने के लिए सड़क न होने की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ा एवं तिरचुली नाला में पुलिया भी नहीं है बरसात के पहले पुलिया निर्माण एवं सड़क निर्माण करवाने की घोषणा करता हूं  एवं जहां वच्चों के खेल का आयोजन किया गया खुद फील्ड वनाया है जल्द ही खेल का मैदान का निर्माण कराउंगा चाहे अपने विधायक निधि से ही देना पड़े पीछे नही हटूंगा। कार्यक्रम में गांव के भीष्म पितामह ब्रह्मदत्त उपाध्याय कृष्ण लाल पयासी उर्फ छोटू मंडल अध्यक्ष मड़वास रोहनी रमन मिश्रा कमलेश्वर तिवारी प्रवीण उपाध्याय शिवानंद मिश्रा संजय सिंह शिवमूरत उपाध्याय सुदामा महाराज रामलाल उपाध्याय ,महेद्र उपाध्याय, विकास उपाध्याय ,रवि उमेश उपाध्याय, अतुल उपाध्याय ,एवं सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ