मझौली मार्केट में की गई मजिस्ट्रेटियल कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मझौली मार्केट में की गई मजिस्ट्रेटियल कार्यवाही



मझौली मार्केट में की गई मजिस्ट्रेटियल कार्यवाही

 मझौली। 
अतिक्रमण से ग्रसित मझौली मेन मार्केट में नाली के ऊपर भी सब्जी, भाजी  बर्तनों,व अन्य विक्री सामानों की दुकानें जमा कर जाम की स्थिति पैदा करने करने वालों के खिलाफ आज 31 जनवरी दिन रविवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनींद्र सिंह वर्मा के अगुवाई में कारवाही की गई इस दौरान 2--4 लोगों से जुर्माने की राशि वसूल कार्यवाही करते हुए नाली के ऊपर दुकान जमा कर जाम की स्थिति पैदा करने वालों के पाइप ,एंगल हटवाते हुए सख्त हिदायत दी गई है कि यदि दोबारा इस तरह से दुकान जमाई गई तो सभी के खिलाफ समुचित कार्यवाही की जाएगी इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली राजेंद्र सिंह भदौरिया के साथ नगर परिषद एवं सिविल न्यायालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


वाहन चेकिंग में वसूली 26 हजार की  राशि-----

 बता दें कि आज सुबह से ही न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनेंद्र सिंह वर्मा पुलिस प्रशासन व अपने स्टाफ के साथ सीधी शहडोल मेन रोड मझौली नगर परिषद अंतर्गत चुवाही छादा मैं वाहन चेकिंग के दौरान 19 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 26000 रुपए की राशि वसूली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ