जय हिन्द - जय विन्ध्य" के नारे के साथ जन आंदोलन के तहत सिंगरौली से भी उठी विंध्य प्रदेश की मांग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जय हिन्द - जय विन्ध्य" के नारे के साथ जन आंदोलन के तहत सिंगरौली से भी उठी विंध्य प्रदेश की मांग



जय हिन्द - जय विन्ध्य" के नारे के साथ जन आंदोलन के तहत सिंगरौली से भी उठी विंध्य प्रदेश की मांग



सिंगरौली  बैढन - रीवा सतना ही नही सिंगरौली से भी पृथक विंध्य प्रदेश की मांग उठने लगी है और वही विंध्य शक्ति विकास मंच" की संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय लक्ष्मी शुक्ला ने शुक्रवार शाम को सर्किट हाऊस बैढऩ में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि विंध्य क्षेत्र का विकास अभी भी सुनियोजित रुप से नही हो पाया है जिससे सीधी शहडोल एवं डिंडौरी व सिंगरौली जिले का अपेक्षित विकास अभी कोसो दूर है और उन्होने कहा कि रीवा शहडोल संभाग के जिलो व कटनी छतरपुर पन्ना डिंडोरी जिले को भी  पृथक विंध्य प्रदेश में शामिल कर मैहर मऊगंज को जिला बनाने की बात की और श्रीमती शुक्ला ने कहा कि विंध्य की राजधानी रीवा में बने उप राजधानी सिंगरौली बनायी जाये और जिससे यहां के आम लोगो को आवागमन की परेशानियों से छुटकारा मिल सके ।
वही विंध्य प्रदेश की मांग जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है और जिसमें सभी सामाजिक क्षेत्र से जुडे लोगो का सहयोग व एकजुटता लाने की जरुरत है और आगे उन्होने पत्रकारो से कहा कि सिंगरौली में एनसीएल एनटीपीसी समेत कई बड़े उद्योग स्थापित है जहां डीएमएफ व सीएसआर का फंड होने के बाद भी नीति आयोग की रिपोर्टं में पिछड़ेपन की सूची में है जो बेहद शर्मनाक स्थिति की द्योतक है और श्रीमती शुक्ला ने *"जय विंध्य - जय हिन्द"* का नारा देते हुये विंध्य प्रदेश की मांग को जनआंदोलन बनाने की जरुरत है ।

इस मौके पर जीतेन्द्र दुबे,सुषमा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे 


www.badhtakarwan.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ