सीधी:लाखों की राशि डकार कर शिक्षक ने प्रिंसिपल के खिलाफ रची साजिश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:लाखों की राशि डकार कर शिक्षक ने प्रिंसिपल के खिलाफ रची साजिश



सीधी:लाखों की राशि डकार कर शिक्षक ने प्रिंसिपल के खिलाफ रची साजिश


प्राचार्य ने लगाई कलेक्टर से न्याय की गुहार


सीधी।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वास के शिक्षक मनमोहन साकेत के कारनामा पूरे जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है आरोपी शिक्षक को कलेक्टर के द्वारा प्रभारी प्रिंसिपल के पद से हटाया गया था जहां शिक्षक मनमोहन साकेत ने नवागत प्रिंसिपल संतोष तिवारी के खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया शिक्षक का कारनामा यहीं नहीं रुका बल्कि प्रभारी प्रिंसिपल के पद से हटने के बाद एक लाख 25 हज़ार रुपये स्कूल के खाते से निकाल लिया। स्कूल के खाते से पैसे निकालने की जानकारी जैसे ही प्रिंसिपल संतोष तिवारी को प्राप्त हुई तब इसकी शिकायत अपर कलेक्टर को लिखित में किया गया यही बात शिक्षक को नागवार गुजरा और अपनी ही लड़की को मोहरा बनाकर विद्यालय में भेज साजिश रचना शुरू कर दिया। जहां प्रिंसिपल संतोष तिवारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मड़वास पुलिस को इसकी सूचना दे दिए। शिक्षक मनमोहन साकेत के द्वारा हरिजन थाने में भी फर्जी एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया। कलेक्टर रवींद्र चौधरी तथा पुलिस कप्तान पंकज कुमावत पूरे मामले की जांच करने की बात किए हैं।

यह है पूरा मामला:-

प्रिंसिपल संतोष तिवारी के द्वारा कलेक्टर को दिए शिकायती आवेदन के अनुसार बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वास में पदस्थ शिक्षक मनमोहन साकेत के द्वारा अपनी पुत्री पूनम रवि के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्रिंसिपल संतोष तिवारी तथा शिक्षक धीरज नामदेव के विरुद्ध हरिजन थाना में इस आशय का आवेदन दिया है कि पूनम रवि जो मनमोहन साकेत के पुत्र एवं पुत्री हैं सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने विद्यालय के नवीन भवन में गई थी जहा प्रिंसिपल तथा शिक्षक के द्वारा अभद्रता की गई है जबकि प्रिंसिपल संतोष तिवारी के द्वारा बताया गया कि मेरे और शिक्षक धीरज नामदेव के द्वारा पूनम तथा रवि के कोई भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं किया गया है नाही किसी तरह की बात बिबाद हुई है बीते 11 जनवरी को शिक्षक मनमोहन साकेत के पुत्र रवि साकेत एवं पुत्री पूनम विद्यालय आई थी उस दरमियान कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं चल रही थी उन्होंने बताया कि स्कूल का पूरा स्टाफ एवं छात्र भी मौके पर उपस्थित थे बताया गया कि पूर्व में भी पूनम एवं रवि आरटीआई की जानकारी लेने बीते 19 दिसंबर को विद्यालय आई थी एवं काफी हंगामा जानबूझकर कर रही थी जिसकी सूचना मड़वास पुलिस को दी गई थी इसी दरमियान मड़वास चौकी प्रभारी द्वारा किसी भी तरह की हंगामा करने तथा होने को लेकर सबूत के तौर पर वीडियो बनाने के लिए बोला गया था प्रिंसिपल ने बताया कि बीते 11 जनवरी को जैसे ही शिक्षक मनमोहन साकेत की पुत्री पूनम और पुत्र रवि विद्यालय में आई तभी से विद्यालय में आने तक का वीडियो मोबाइल के द्वारा बनाया गया है ताकि सत्यता  प्रमाणित हो सके।

प्रभार से हटते ही रचा साजिस:-

मड़वास के प्रिंसिपल संतोष तिवारी के द्वारा बताया गया कि बीते 16 दिसंबर को कलेक्टर के आदेशानुसार शिक्षक मनमोहन साकेत को प्रभारी प्रिंसिपल के पद से हटा दिया गया है पद से हटते ही शिक्षक ने विद्यालय का चेक बुक रहने के बावजूद बैंक को गुमराह करते हुए चेक गुम जाने का आवेदन दिया तथा  नया चेक प्राप्त होते ही 1 लाख 25 हज़ार रुपए की राशि फर्जी तरीके से निकाल लिया। बताया गया कि प्रभारी प्रिंसिपल के पद से मनमोहन साकेत को कलेक्टर के द्वारा हटाया गया है लेकिन उक्त शिक्षक के द्वारा यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि संतोष तिवारी के द्वारा हटवाया गया है जिसको लेकर शिक्षक ने प्रिंसिपल के खिलाफ साजिश रच कर हरिजन थाने में फर्जी शिकायत किया जहां पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।


इनका कहना है:-

इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है इसकी जांच के लिए बोला गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही कार्रवाई की जाएगी।


रवींद्र चौधरी
कलेक्टर सीधी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ