प्रशासन के हवाले नगर परिषद मझौली की कमान

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रशासन के हवाले नगर परिषद मझौली की कमान



प्रशासन के हवाले नगर परिषद मझौली की कमान


 मझौली।
 नगर पंचायत मझौली के कार्यकाल खत्म होने के कारण परिषद को भंग कर प्रशासन के हवाले की गई है जिसकी कमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली आनंद सिंह राजावत के हाथों सौंपी गई है। जिससे 5 वर्ष तक परिषद द्वारा उपेक्षित नगर वासियों वासियों में खुशी की लहर दौड़ने लगी है तथा एक बार पुनः आशा की किरण देखने लगी है जिसे लेकर कार्य के प्रति निष्ठावान भूमिका निभाने वाले ऊर्जावान एसडीएम को पाकर लोगों की भीड़ नगर परिषद  कार्यालय में दिखने लगी है अब देखना यह होगा कि क्या पूर्व में परिषद अध्यक्ष के उपेक्षित लोग  शासन की योजनाओं का लाभ प्रशासन के द्वारा पाने में सफल होते हैं तथा पूर्व में हुए भ्रष्टाचार कीओर प्रशासन का क्या रुक होता है।

कचरा वाहन को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम ने किया रवाना:--- 

शासन द्वारा प्राप्त नगर परिषद को तीन कचरा वाहनों को नगर परिषद प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मझौली आनंद सिंह राजावत व भाजपा मंडल मझौली के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी के द्वारा आज 22 जनवरी को ही हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । तथा नगर परिषद कर्मचारी अधिकारी को शासन की योजनाओं को समुचित रूप से संचालित करने का निर्देश एसडीएम मझौली द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारी अधिकारी के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ