बस दुर्घटना: मृतकों की संख्या हुई 51,आज मिले 4 शव,इनको किया गया निलम्बित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बस दुर्घटना: मृतकों की संख्या हुई 51,आज मिले 4 शव,इनको किया गया निलम्बित



बस दुर्घटना: मृतकों की संख्या हुई 51,आज मिले 4 शव,इनको किया गया निलम्बित

 सीधी।
बाणसागर नहर में बीते मंगलवार को जल समाधि लेने वाली बस में जहां मृतकों की संख्या 47 थी वहीं आज बुधवार को 4 और शव मिलने से मृतकों की संख्या अब 51 हो गई है। 
आज बुधवार को जिन 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं उसमें से खुशबू पिता वंशपति सिंह 23 वर्ष निवासी पचोखर चुरहट, शुभी सिंह पिता हरि प्रताप सिंह 5 माह निवासी को कुसाही वनदेवा चितरंगी, स्वाति प्रजापति पिता मनोज प्रजापति 21 वर्ष निवासी खोंचीपुर बहरी एवं दीपेश प्रजापति पिता दीनदयाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी सपनी दुआरी हैं।

आज पुनः प्रारंभ हुआ था रेस्क्यू:

दरअसल बस हादसे को लेकर मंगलवार की शाम तक करीब 47 शव बाहर निकाले गए थे। रात के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। जो आज बुधवार की सुबह फिर चालू किया गया इस दौरान 4 शव फिर मिले। उम्मीद की जा रही है कि अभी और शव मिल सकते हैं। जानकारी के अनुसार अभी भी 3 लोगों में अरविंद पिता विश्वनाथ कूकडीझर, योगेंद्र शर्मा पिता सुरेश शर्मा 28 वर्ष पिपरोहर, रमेश विश्वकर्मा पिता राजेंद्र विश्वकर्मा 29 वर्ष नूतन कॉलोनी के लापता होने की खबर है। 

एनडीआरएफ टीम लगी है रेस्क्यू में:-

गोताखोर एवं रेस्क्यू टीम, एनडीआरएफ टीम बनारस से भी लगातार प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि शेष शव को भी टीम द्वारा जल्द खोज कर बाहर निकाल ली जाएगी। 


MPRDC  के अधिकारियों एवं आरटीओ को किया निलंबित:-


 मुख्यमंत्री शिवराज ने सीधी RTO एसपी दुबे और MPRDC के GM और AGM को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि और जो भी जिम्मेवार होंगे इन पर कार्यवाही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ