सोना चांदी में भारी गिरावट :सोना 11,200 रुपये चांदी 13,500 रुपये हुई सस्ती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोना चांदी में भारी गिरावट :सोना 11,200 रुपये चांदी 13,500 रुपये हुई सस्ती



सोना चांदी में भारी गिरावट :सोना 11,200 रुपये चांदी 13,500 रुपये हुई सस्ती


अगर आप सोना खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो कीमतें अब काफी कम हो गईं हैं. बीते हफ्ते MCX का अप्रैल वायदा 47,000 रुपये के करीब था आज वो 45,000 के नीचे भी फिसल गया है. सोमवार को सोने का MCX अप्रैल वायदा 45700 के ऊपर ट्रेड कर रहा था, लेकिन आखिरी घंटों में बाजार में जबरदस्त गिरावट आई और ये 400 रुपये से ज्यादा टूट गया।

MCX Gold:

 MCX पर सोने का अप्रैल वायदा आज 200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है. फिलहाल ये 45100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि खुलते ही सोना 45,000 के नीचे भी फिसला और इसने 44984 का निचला स्तर भी छुआ।इन बीते दो दिनों में सोना करीब 600 रुपये सस्ता हो चुका है.


बीते हफ्ते सोना 1165 रुपये सस्ता हुआ

बीते हफ्ते सोमवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 46901 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन शुक्रवार को ये 45736 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, यानी 1165 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ. शुक्रवार को MCX सोना 45611 रुपये के लेवल तक भी फिसला था।

सोना उच्चतम स्तर से 11,200 रुपये सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 24 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 45000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11,200 रुपये सस्ता मिल रहा है.

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 13,500 रुपये सस्ती

1 फरवरी को बजट के दिन MCX पर चांदी का मार्च वायदा 74400 रुपये के ऊपर चला गया था. चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13,500 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मार्च वायदा 66400 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.।

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 1 मार्च को देश में 24 कैरेट सोने का भाव 45976 रुपये प्रति ग्राम था, जबकि 26 फरवरी यानी शुक्रवार को मार्केट क्लोजिंग के वक्त रेट 46570 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह चांदी का रेट सर्राफा बाजार में 68621 रुपये प्रति किलो रहा, जबकि 26 फरवरी को रेट 70225 रुपये प्रति किलो था. आज कीमतों में एक बार फिर कटौती देखी जा सकती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ