30 अप्रैल तक हो सकती हैं नगरीय निकाय चुनाव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

30 अप्रैल तक हो सकती हैं नगरीय निकाय चुनाव



30 अप्रैल तक हो सकती हैं नगरीय निकाय चुनाव 



भोपाल। 
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 407 में से 344 नगरीय निकायों के चुनाव कराने की तैयारी कर ली है। यह माना जा रहा है कि 30 अप्रैल तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी। नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टरों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कलेक्टरों से इलेक्शन मोड में रहने को कहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में किसी तरह की कोई गलती नहीं होना चाहिए। यह पहला मौका है जब आयोग ने कलेक्टरों को चुनाव तैयारियों को लेकर स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की चुनाव तैयारियों से स्पष्ट है कि अगले सप्ताह यानी 15 मार्च तक नगर सरकार के चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है। प्रदेश में दसवी और बारहवीं की बोर्ड परिक्षाएं 30 अप्रैल से 18 मई तक होना है। आयोग की मंशा है कि इसके पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न करा ली जाए। क्योंकि नगरीय निकायों के बाद पंचायतों के चुनाव भी कराए जाना है, जिनके बोर्ड परीक्षाओं के बाद होने के आसार हैं। नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर अब आयोग की पुलिस बल की उपलब्धता को लेकर गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से चर्चा होना है। अगले दो से तीन में आयोग राजनीतिक दलों से भी इस बारे में चर्चा हो सकती है। इसके बाद आयोग चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। नगरीय निकाय चुनावों की तारीखों के एलान में विधानसभा सत्र आड़े नहीं आएगा। अभी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इस बीच आयोग नगर सरकार के चुनावों का एलान कर सकता है। इसमें सत्र आड़े नहीं आएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की निकाय चुनाव कराए जाने के लिए अलग से ईवीएम की व्यवस्था है। इसके साथ ही टेक्निकल स्टाफ भी है। इसलिए पांच राज्यों के चुनाव से नगरीय निकाय चुनावों का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ दमोह उपचुनाव की तारीखों पर जरूर आयोग की नजर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ