सीधी जिले में 31 मार्च को इन 53 केन्द्रों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले में 31 मार्च को इन 53 केन्द्रों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका



सीधी जिले में 31 मार्च को इन 53 केन्द्रों पर लगाया जाएगा कोरोना का टीका


सीधी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 बी0 एल0 मिश्रा के द्वारा बताया गया कि बुधवार को जिले में 53 केन्द्रों पर कोविड वैक्सिनेशन किया जाएगा। 1 मार्च से समूचे प्रदेश सहित जिले के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक जो कि 60 या उससे अधिक उम्र के हैं और 45 से 59 वर्ष के गंभीर चिन्हित बीमारियों से ग्रसित हैं उनको टीकाकृत करने का अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जो पूर्व में हेल्थ केयर वर्कर, फिल्ड लेवल वर्कर किसी कारण से टीका नही लगवा पाएं है उन्हे भी पुनः कोविड का टीका लगवाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

 बुधवार को जिला मुख्यालय अंतर्गत जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला आयुर्वेद अस्पताल, विकासखण्ड सीधी अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारी, बरिगवां, करवाही, उप स्वास्थ्य केन्द्र गांधीग्राम, बरंबाबा, पटपरा, कोचिला, पनवार, चौफाल, अमरवाह, जमोड़ी, मधुरी पवाई, धुम्मा, कुकड़ीझर विकास खण्ड सिहावल अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर, बिठौली, पोखरा, बहरी, अमिलिया, नकझर, सुपेला उप स्वास्थ्य केन्द्र अमिलई, हटवा देवार्थ, बड़गांव, कुचवाही, पहाड़ी उत्तर, विकास खण्ड मझौली अंतर्गत  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास, ताला, नौढ़िया, पांड़, डांगा, खडौरा उप स्वास्थ्य केन्द्र चमरौहा, पथरौला, नेबूहा, बकवा विकास खण्ड कुसमी अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुईमाढ़, टमसार, पोड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र लूरघुटी, सेमरा, गोतरा रामपुर नैकिन विकास खण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन, चुरहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड्डी, हनुमानगढ़, डढ़िया, पोस्ता, बघवार, बड़खड़ा, धनहा, उप स्वास्थ्य केन्द्र शिकार गंज कुल 53 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। 

सी0एम0एच0ओ0 डॉ0 मिश्रा ने बताया कि हमारा पूरा प्रयास है कि शासन के निर्देशानुसार चरणबद्ध तरीके से जिले के समस्त वृद्ध जनो को कम से कम समय में टीकाकृत कर दिया जाए जिस हेतु अधिक से अधिक टीकाकरण केन्द्रों को संचालित किया जा रहा है। आप सभी सहयोग करें सभी अपने घर के वृद्धजनों को नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर ले जाए और टीकाकरण करवाएं। साथ ही कोरोना संक्रमण का दौर पुनः आरंभ हो गया है जिले में प्रतिदिन नए केस पाए जा रहे है। इसके रोकथाम के लिए पूर्ववत बताई गई सावधानियां मास्क का उपयोग करना, बार बार साबुन से या सैनिटाइजर से हांथ साफ करते रहना, समाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने को सुरक्षित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ