सीधी में हादसे के बाद जागा प्रशासन:छुही खदानों को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में हादसे के बाद जागा प्रशासन:छुही खदानों को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त



सीधी में हादसे के बाद जागा प्रशासन:छुही खदानों को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त


 सीधी।
विदित है कि अभी कुछ ही दिन पहले सीधी जिले के एक गांव में खदान धंसने से महिलाओं की मौत हो गई थी जिस पर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए  जिले में जैसे ही जानकारी प्राप्त हो रही है कि अवैध तरीके से कोई भी खदान संचालित हो रही है तत्परता दिखाते हुए उसे नष्ट किया जा रहा है। 
इसी के तहत थाना कमर्जी में कल 5 मार्च को थाना प्रभारी पवन सिंह को कुछ लोगो से सूचना मिली की ग्राम कमर्जी तुर्रा घाटी पहाड़ में करीब 100-150 लोग पहाड़ से छुही (सफेद मिट्टी) निकाल रहे हैं जिसमें पहाड़ में कई जगह लगभग 5 से 10 फिट सुरंग हो गयी हैं। स्थल देखकर कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को  अवगत कराया गया जिनके निर्देश पर थाना कमर्जी पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से सभी सुरंग नुमा छुही खदानों को  पत्थर मिट्टी से भरवाई गयी एवं सभी आस पास के लोगों को पुरानी घटनाओं से अवगत कराते हुए हिदायत दी गयी की अगर लोगों के द्वारा नियम का उल्लंघन किया जाएगा तो वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। थाना प्रभारी पवन सिंह ने सबको हिदायत दी कि आपका जीवन अमूल्य है और इस प्रकार से अपना जीवन को दाव में ना लगाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ