टीबी अस्पताल में होगा श्वास रोगियों का इलाज

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टीबी अस्पताल में होगा श्वास रोगियों का इलाज



टीबी अस्पताल  में होगा श्वास रोगियों का इलाज 


भोपाल ।
 हमीदिया के छाती व श्वास रोग विभाग को मंगलवार से ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। यानी अब हमीदिया में आने वाले छाती व श्वास रोग के मरीजों को टीबी अस्पताल में देखा जाएगा। भर्ती और जांच की सुविधा भी यहीं पर रहेगी। मरीजों को सीटी स्कैन, एमआरआइ आदि बड़ी जांचों के लिए ही हमीदिया अस्पताल आना पड़ेगा। गौरतलब है कि टीबी अस्पताल 2018 में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन आ गया था। इसे क्षेत्रीय श्वसन रोग संस्थान बनाया गया है। यहां सुविधाओं में इजाफा भी किया जा रहा है। लिहाजा मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी, बल्कि बेहतर इलाज मिल सकेगा। बता दें कि हमीदिया अस्पताल के श्वास रोग विभाग की ओपीडी में हर दिन करीब 170 मरीज आते हैं। फेफड़े की अलग-अलग बीमारी के 30 से 40 मरीज भर्ती रहते हैं।
क्षेत्रीय संस्थान के उन्‍नयन के लिए भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने 55 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह राशि सिविल कार्य और उपकरणों पर खर्च की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार भी इसके लिए अलग से बजट का प्रविधान करने जा रही है। अस्पताल के उन्‍नयन से भोपाल ही नहीं, पूरे प्रदेश के लोगों को इसका फायदा मिलेगा । प्रदेश में निजी या सरकारी अस्पतालों में कहीं भी इस तरह का इंस्टीट्यूट अभी नहीं है। गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अरुणा कुमार ने बताया कि भारत सरकार से मिली राशि से संस्थान में स्लीप लैब और फेफड़े की बीमारियों की जांच के लिए अन्य मशीनें खरीदी जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ