होली पर जरूरतमंदों को वितरित किये राशन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

होली पर जरूरतमंदों को वितरित किये राशन



होली पर जरूरतमंदों को वितरित किये राशन 


शहडोल । 
सुरभि महिला मंडल सोहागपुर एसईसीएल क्षेत्र के द्वारा समाज सेवा के कार्यो में बढचढ कर हिस्सा लिया जाता है। सुरभि महिला मंडल की अध्यक्ष प्रीति नागाचारी के नेतृत्व में गत दिवस देवहरा पटना सकोला क्षेत्र में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को एक माह की राशन सामग्री वितरित की गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरभि महिला मंडल सोहागपुर क्षेत्र की अध्यक्षा प्रीति नागाचारी ने कहा की हम सभी को मिल जुल कर रहना चाहिए और एक दूसरे की हर संभव मदद करने की कोशिश करनी चाहिए। आपसी भाईचारा निभाना लोगों के सुख-दुख बांटना हमारी संस्कृति है और हम सभी को अपनी संस्कृति एवं विरासत को संभाल कर रखना है । सुरभि महिला मंडल की सभी सदस्यों के साथ हमने यह निर्णय लिया था कि जरूरतमंद परिवारों की हर संभव मदद करने की कोशिश पूरी ईमानदारी से करेंगे बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए इस निर्णय के परिपालन में गत दिवस सुरभि महिला मंडल सोहागपुर क्षेत्र के द्वारा 20 जरूरतमंद परिवारों को 1 माह की राशन सामग्री वितरित की गई ।
बच्चों के लिए रंग व गुलाल भी दियाः सुरभि के द्वारा राशन सामग्री के साथ साथ होली के त्यौहार को देखते हुए जरूरतमंद परिवारों के बधाों के साथ रंगों का त्योहार उत्साह के साथ मना सकें सुरभि महिला मंडल के द्वारा राशन सामग्री उपहार में मिलने के बाद सभी जरूरतमंद परिवार के सदस्यों के चेहरों पर मुस्कान आ गई । इस अवसर पर सुरभि महिला मंडल की अध्यक्षा प्रीति नागाचारी के साथ सुरभि महिला मंडल की सदस्या आभा सक्सेना, अपर्णा कृष्णा वेदवती ,अब्राहम देवलीना चंद्रा ,कनक वाली राव ,संगीता सिंह ,रुचि हंसते, संगीता दीक्षित ,उर्मिला आनंद गायत्री ,शर्मा सोमवती मिश्रा, हेमा सत्यनारायण ,सरोज चौरसिया ,रश्मि पाढी सीनू चंडोक ,सविता नीतम ,मनी गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ