मनाया गया बिश्व जल दिवस ,जल संरक्षण के लिये उत्साहित हैं लोग

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनाया गया बिश्व जल दिवस ,जल संरक्षण के लिये उत्साहित हैं लोग



मनाया गया बिश्व जल दिवस ,जल संरक्षण के लिये उत्साहित हैं लोग 



शहडोल ।
 जिला मुख्यालय सहित जिले के अलग अलग हिस्सों में विश्व जल दिवस के दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में लोगों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए जल संरक्षण का संदेश दिया और संकल्प लिया कि वे भी जल संरक्षण के काम में सहयोग करेंगे। संभागीय मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम बमुरा में एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आसा टीम शहडोल के द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ मृगेंद्र सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक पांडेय जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने की वहीं विशिष्ट अतिथि सतीश चौहान पानी संस्थान ,चंद्रकांत मिश्रा पंचायत निरीक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम समंवयक रज्जन पटेल ने कहा की आसा के द्वारा चयनित सभी गांव में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जल संरक्षण के महत्व पर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है । लोगों को यह समझना होगा कि जल है तो कल है। कहा भी जाता है कि रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून। जल संरक्षण पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले लालबाबू सिंह सेंगर भमरहा, सुलेखा सिंह भानपुर, मीरा यादव बमुरा, गोमेलाल कोल व गेंदलाल कोल को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया संचालन किसान सेवक अनिल साहू व आभार प्रदर्शन मुकेश भलावी ने किया। प्रमुख रूप से गुरप्रीत गांधी, जरीना बी, प्रकाश राव, इंद्रलाल प्रजापति, सचिन बैगा, लक्ष्मी तिवारी, सावित्री सिंह, उर्मिला सिंह, जितेंद्र परिहार सहित सैकडों की संख्या में महिला व पुरुष किसान कार्यक्र म में शामिल हुए ।
विश्व जल दिवस 22 मार्च के अवसर पर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, चित्रकला एवं मॉडल प्रतियोगिता शासकीय एमएलबी कन्या उधातर माध्यमिक विद्यालय शहडोल मेंआयोजित की गई। यह प्रतियोगिता डॉ हरगोविंद खुराना विपनेटक्लब समन्वयक साधना जैन के माध्यम से आयोजित की गई। छात्राओं को जल संरक्षण की जानकारी दी तथा जल बचाने की शपथ दिलाई । प्राचार्य उमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को जागरूक करते हुए समझाया गया कि जल का उतना ही उपयोग करें जितना आवश्यक है। उसे व्यर्थ न बहाएं जल संरक्षण की जवाबदारी हम सब की है। जल मनुष्य सभी जीव जंतुओं के लिए बहुत आवश्यक है धीरे-धीरे स्वच्छ जल के स्रोत कम हो रहे हैं और इसे बचाने के लिए हर भारतीय को प्रयास करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ