सीधी: कुएं में तैरती मिली युवक की लाश,पुलिस जांच में जुटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: कुएं में तैरती मिली युवक की लाश,पुलिस जांच में जुटी



सीधी: कुएं में तैरती मिली युवक की लाश,पुलिस जांच में जुटी 

गुमशुदगी एवम दिमागी संतुलन ठीक न होने माँ ने थाने में लिखाई थी सूचना 

(संतोष तिवारी) सीधी।
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रौहाल निवासी  दिनेश वालेन्द  पिता छोटेलाल बालेंद्र उम्र 33 वर्ष जो बीते पांच-छ दिनों से घर से लापता था जिसकी लाश आज  कुएं में तैरती मिली है, लाश मिलने के बाद गाँव के लोगो मे दहशत छा गया जिसकी सूचना  परिवारजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा  कुसमी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी मृतक की लाश कुएं में सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी एम एल रावतमौके स्थल पर पहुंचकर घटना की विवेचना कर पंचनामा तैयार कर लाश को कुएं से बाहर निकाली कर लाश का  पोस्टमार्टम हेतु कुसमी मर्चुरी भेजा गया जहां डॉ एवम पुलिस की उपस्तिथी मे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद करीब 10 बजे दिन लाश परिजनों को सौंप दिया गया जहां परिजनों ने म्रतक का अंतिम संस्कार किया।बताया जा रहा है कि दिनेश बालेंद्र के परिवार जन एवं ग्रामीणों के द्वारा  कई दिनो से खोजबीन की जा रही थी अचानक कुएं मे लाश मिलने से गांव मे सन्नाटा फैला गया है कारणों का खुलासा अभी तक नही हो पाया है लेकिन घटना के बाद से  कुसमी पुलिस जांच में जुटी हुई है म्रतक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया आत्महत्या किया गया या फिर हत्या  यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा ।। 

    इनका कहना है------

मोतीलाल रावत प्रभारी थाना प्रभारी कुसमी--कल मृतक दिनेश बालेंदु की माँ गुमशुदगी लिखाने थाने मे आई थीं जिन्होंहे गुमशुदगी दर्ज कराते हुए लिखाई थीं कि मेरा बेटा घर से पांच-छ दिनों से लापता है जिसकी दिमागी हालात सही नही है आज सुबह 8 बजे जिस कुएं में मृतक की लाश तैर रही थी उन्ही के द्वारा एवम ग्रामीण परिजनों द्वारा मुझे सूचना दी गयी थी जहां परिजनों के बयान के साथ घटना की पूरी तफ्तीश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ