कुसमी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मानने अधिकारियों ने दिए निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मानने अधिकारियों ने दिए निर्देश



कुसमी थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार मानने अधिकारियों ने दिए निर्देश


(संतोष तिवारी)कुसमी

सीधी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के निर्देश पर रंगों का तेयव्हार होली पर्व को शान्तीपूर्वक मनाने को लेकर कुसमी थाना परिसर मे जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका,कुसमी जनपद हीराबाई सिंह,एस डी एम आर के सिन्हा,एस डी ओ पी रामखिलावन  शुक्ला,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी,थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी की उपस्तिथी मे शांति समिति  बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर कुसमी एस डी एम श्री सिन्हा ने होली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द का पर्व है अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल और भाईचारे के साथ मनाएं  एस डी ओ पी रामखिलावन शुक्ला ने  
होली पर्व को आपसी समरसता एवम शांति पूर्वक ढंग से मनाने शासन प्रशासन के नियमो का ख्याल रखते हुए होली का तेयव्हार मानाने की समझाइस देते हुए कहा कि होली पर्व के मैद्देनजर शरारती तत्वो पर  विशेष नजर रहेगी उपस्तिथ लोगो से क्षेत्र की स्तिथी के सम्बन्ध मे भी जानकारी ली गयी वहीं मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसमी एस एन द्विवेदी ने भी होली को शांतिपूर्वक मनाने के साथ होली मिलन के समय मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु सुझाव दिया गया सी ई ओ श्री द्विवेदी एवम उपस्तिथ अधिकारियों ने उपस्तिथ लोगो से गुजारिश किये की घर मे रहकर ही अपने परिवार के साथ  होली का त्यौहार मनाएं  इस दौरान उक्त शांति समिति की बैठक में कुसमी के गेंदलाल सिंह,रामप्रकाश गुप्ता(पुल्लू),मनोज गुप्ता,राजकुमार गुप्ता(रज्जन)अनिल गुप्ता,उमेश तिवारी,राजू नापित,रामेश्वर साकेत,सहित 50 से ज्यादा लोग उपस्तिथ थे जहां अधिकारियो ने शासन प्रशासन के नियमो का ध्यान रखते हुये त्यौहार मनाने की बात कही ग ई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ