महुआ फूल बीनने गई 13 वर्षीया किशोरी बनी जंगली तेंदुआ का निवाला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महुआ फूल बीनने गई 13 वर्षीया किशोरी बनी जंगली तेंदुआ का निवाला




महुआ फूल बीनने गई 13 वर्षीया किशोरी बनी जंगली तेंदुआ का निवाला


मामला संजय टाइगर रिजर्व के वस्तुआ रेन्ज का


सीधी।
जंगली हाँथियो के द्वारा हैकी गाँव मे 3 लोगो की मौत की नींद सुलाने एवम कहर को लोग अभी लोगों ने भुला भी नही पाया था घटना हुए महीनों नही बीते है कि अब हांथियो के बाद जंगली तेंदुए का कहर बरप गया पूरा मामला है सीधी जिले के - संजय टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र वस्तुआ अंतर्गत बीट गुड्डूहा कंपार्टमेंट नंबर RF  1336 गिद्धा पहाड़ी के चूल्हा खोला के जंगल का जहाँ महुआ फूल बीनने गयी आदिवासी बैगा परिवार की 13 वर्षीय किशोरी को घात लगाए बैठा जंगली जानवर तेंदुआ ने अपना शिकार बना लिया ग्रामीणों ने बताया कि आज  24 मार्च बुधवार को सुबह 7:00 बजे 4 लड़के और लड़की महुआ बीनने के लिए चूल्हा खोला जंगल में गए थे जहां घात लगाए बैठा तेंदुआ बच्चों को खदेड़ने लगा जिसमें 3 बच्चे भाग गए जबकि राखी पुत्री उदय भान बैगा भाग पाने में असमर्थ रही जिसके गर्दन को तेंदुए ने पकड़कर उसे काफी दूर पहाड़ी पर ले गया और अपना निवाला बना लिया।मृतका के बाया हाथ और गर्दन के पीछे के हिस्सा को पूर्ण रूप से खा लिया था जबकि एक हाथ का आधा भाग भी खा लिया था। हल्ला गुहार करने पर लोगों ने जाकर देखा तब तक तेंदुआ भाग गया था पुलिस को सूचना देने पर एसडीओपी आर के शुक्ला एवं थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा अपने दल बल के साथ मौका स्थल पहुंचकर पुलिसिया कार्यवाही पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य मझौली भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।घटनास्थल पर संजय टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट डायरेक्टर हरिओम एवं परिक्षेत्र अधिकारी द्वय तरुण आनिया एवं जीवन पोलाया भी अपने दल के साथ पहुंचे हुए थे। उधर मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे जिनका कहना था कि यह  तेंदुआ आदमखोर हो चुका है जो गांव में जाकर बकरी एवं छोटे पशुओं पर हमला करता है और आज एक लड़की को अपना निवाला बनाया है जिसे शीघ्र रेस्क्यू कर अन्यत्र भेजा जाए ताकि लोग सुरक्षित रह सके क्योंकि यहां के लोगों का गुजारा बिना जंगल के नहीं हो सकता है और जंगल जाने पर इस तरह की घटनाएं होती है जिस पर  असिस्टेंट डायरेक्टर  द्वारा कहा गया कि सुबह और शाम लोग जंगल न जाएं और अगर जंगल जाते हैं तो सिर्फ छोटे बच्चों को अकेले न जाने दें उनके साथ में बड़े बुजुर्गों का रहना भी जरूरी है जिससे ऐसी घटनाएं नहीं होगी।

घटना स्थल पर पहुँचे कुसमी एस डी एम-------


कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा को जैसे ही घटना की जानकारी प्राप्त हुई एस डी एम कुसमी संजय टाइगर वस्तुआ रेंज के पिपराही गाँव पहुँचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए म्रतक के परिजनों को मौके पर 5 हजार की अनुग्रह सहायता राशि दिलवाई गयी है वहीं वन विभाग द्वारा, जंगली जानवर के द्वारा की गई मौत को प्राकृतिक आपदा मानते हुए 4 लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने की बात कही गयी है।


1 वर्ष पहले पहले धुपखड़ चिन्नी पहाड़ में तेंदुए ने ही मासूम को बनाया था अपना शिकार-----

संजय टाइगर रिजर्व वस्तुआ अंतर्गत धुपखड़ के जंगल चिन्नी पहाड़ में साल भर पहले अप्रैल महीने में महुआ फूल बीनने गयी 9 वर्षीय वन्दना सिंह पिता इंद्रपाल सिंह को जंगली तेंदुए ने अपना शिकार बनाते हुए मौत की नींद सुला दिया था जिसके बाद इस वर्ष फिर से यह घटना घटी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ