सीबीआइ टीम ने चार स्थानों पर मारे छापे,मचा हड़कंप

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीबीआइ टीम ने चार स्थानों पर मारे छापे,मचा हड़कंप



सीबीआइ टीम ने चार स्थानों पर  मारे छापे,मचा हड़कंप

  
भोपाल। 
सीबीआइ की टीम ने मध्य प्रदेश में चार स्थानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई बैंक में गिरवी रखे गए प्लॉट को लेकर की गई। सीबीआइ कार्रवाई की जद में तत्कालीन बैंक मैनेजर भी आया है। सीबीआइ ने भोपाल में सिद्घपाल सिंह भदौरिया और इंडियन ओवरसीज बैंक के मैनेजर सतीशचंद्र अग्रवाल के यहां कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार, भदौरि‍या ने इंडियन ओवरसीज बैंक से चार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इसके एवज में प्लॉट गिरवी रखा था। बाद में पता चला कि जो प्लॉट गिरवी रखा गया है, उसे पहले ही किसी और को बेच दिया गया था। इस मामले में अग्रवाल के घर भी टीम पहुंची। भदौरिया के निवाड़ी में भी दो घर हैं। यहां भी कार्रवाई की गई। सीबीआइ की टीम ने मौके से दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों का कहना है कि बेच चुके प्लॉट को गिरवी रखने के अलावा बैंक से लिए गए कर्ज को भी कहीं और खर्च किया गया है। जिस उद्देश्य से कर्ज लिया गया था, वह पूरा नहीं किया गया। इसके अलावा एक टीम ने गुजरात के राजकोट में कार्रवाई की है। यहां संजय और कमलेश मेवाणी के यहां से दस्तावेज जब्त किए गए। इन दोनों भाइयों ने ज्योति पावर के नाम से बैंक ऑफ इंडिया से 196 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इस मामले में भी बैंक से लिए गए कर्ज को कहीं और व्यय कर दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ