बालिका कुश्‍ती टीम को राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में मिले सात पदक

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बालिका कुश्‍ती टीम को राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में मिले सात पदक



बालिका कुश्‍ती टीम को राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में मिले सात पदक


भोपाल।
 बेंगलुरू में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय, सब जूनियर, जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में मध्‍य प्रदेश के खिलाडि़यों का जोरदार प्रदर्शन रहा। मप्र ने एक रजत व छह कांस्‍य सहित कुल सात पदक जीते। प्रतियोगिता के अंतिम दिन मप्र की हंसा बेन राठौर, रेखा जाट और हिमांशी पंजाबी ने कांस्‍य पदक जीते। सब जूनियर बालिका वर्ग के 57 किग्रा में इंदौर की हंसा बेन राठौर ने कांस्‍य पदक जीता। 65 किग्रा भार वर्ग में भोपाल की रेखा जाट भोपाल प्रदेश को दूसरा कांस्‍य पदक दिलाया। 73 किग्रा भार वर्ग में भोपाल की हिमांशी पंजाबी टीम को तीसरा कांस्‍य पदक दिलाया। हिमांशी का इस प्रतियोगिता में यह दूसरा पदक है, इससे पहले जूनियर वर्ग में भी हिमांशी ने कांस्‍य पदक जीता था। इससे पहले पिछले दो दिनों में सब जूनियर के 46 किग्रा भार वर्ग में भोपाल की माधुरी पटेल ने मप्र को रजत पदक दिलाया था। 40 किग्रा भार वर्ग में खंडवा की राशि यादव ने भी कांस्‍य पदक जीता था। जूनियर वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में भोपाल की पूजा जाट कांस्य और भोपाल की हिमांशी ने कांस्‍य पदक जीतकर पहले दिन मप्र का खाता खोला था। मध्य प्रदेश बालिका पहलवानों के इस सराहनीय सफलता पर अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव, मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के अध्यक्ष व उच्‍च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव, सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश खत्री ने बधाई दी है। उल्‍लेखनीय है कि मप्र टीम के साथ विश्वामित्र अवार्डी कोच शाकिर नूर, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फातिमा बानो, गौरव आर्य, कर्मवीर सिंह, कुंवर राज, गोविंद गुर्जर, विकास यादव ने पदक विजेताओं को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ