नाम मात्र का बना मझौली का कोविड कंट्रोल रूम, गायब रहते हैं जिम्मेवार अधिकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नाम मात्र का बना मझौली का कोविड कंट्रोल रूम, गायब रहते हैं जिम्मेवार अधिकारी



नाम मात्र का बना मझौली का कोविड कंट्रोल रूम, गायब रहते हैं जिम्मेवार अधिकारी


(रवि शुक्ला) मझौली। 
खंड प्रकाशन मझौली द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम नाम मात्र के लिए संचालित का फ्री टोल नंबर जारी किया गया है जबकि यहां पर ना तो कोई जिम्मेदार अधिकारी मिलते ना ही किसी तरह से जानकारी संधारित्र है जबकि आयोजित बैठक में उपखंड अधिकारी द्वारा कहा गया था कि जो भी जानकारी लेना है कंट्रोल रूम से आप लोगों को मिल जाएगी लेकिन कंट्रोल रूम से क्या सार्थक जानकारी नोडल अधिकारी तक नहीं दे पाते जब इन से संपर्क किया जाता है तो क्षेत्र में ना होना बताया जाता है आज 27 अप्रैल को शाम 6 बजे संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मैं कल गया था मैं मरीज हूं एसडीएम साहब को बता दिया हूं जो भी जानकारी लेना है आप कंट्रोल रूम से ले लीजिए जब कंट्रोल रूम में जानकारी लेने पहुंचे तो कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी द्वारा बताया गया कि यहां मात्र मुझे सूची देखा संपर्क करने के लिए कहा गया है कितने एक्टिव केस हैं कितने होम आइसोलेशन में है कितने सेंटर में हैं कितने प्रवासी मजदूर हैं इस तरह के अन्य कोई जानकारी यहां नहीं संधारित है फिर फोन कर बताया गया कि 23 अप्रैल तक में कुल 31 केस है जिनमें से आज 29 लोगों से संपर्क किया गया तो चार लोग समस्या बताएं हैं बाकी स्वास्थ्य में सुधार होना बता रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ