डीएम ने बारातियों के साथ किये थे बदसलूकी, दूल्हे दुल्हन को भी स्टेज से उतारा, वीडियो वायरल के बाद मांगने लगे माफी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डीएम ने बारातियों के साथ किये थे बदसलूकी, दूल्हे दुल्हन को भी स्टेज से उतारा, वीडियो वायरल के बाद मांगने लगे माफी



डीएम ने बारातियों के साथ किये थे बदसलूकी, दूल्हे दुल्हन को भी स्टेज से उतारा, वीडियो वायरल के बाद मांगने लगे माफी


एक शादी समारोह में जिले के डीएम ने बारातियों के साथ बसलूकी कि थी और सभी को धमकी भी दे डाले जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल होने लगा था, वहीं अब डीएम माफी मांगने लगे । मामला पश्चिम त्रिपुरा है जहां के डीएम शैलेश कुमार यादव  ने मंगलवार को एक शादी समारोह को रोकने के लिए माफी मांगी है. ये शादी मानिक्या कोर्ट में हो रही थी. इस घटना की कुछ वीडियो भी वायरल हुई है जिसमें शैलेश कुमार यादव काफी गुस्से में नजर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों से बद्तमीजी से भी बात की और जबरदस्ती शादी से बाहर निकाल दिया . उन्होंने सभी को गिरफ्तार करने की धमकी भी दी.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शैलेश कुमार यादव ने माफी मांगी है और कहा है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. वहीं सीएम बिप्लब कुमार देब ने इस मामले पर मुख्य सचिव मनोज कुमार को एक रिपोर्ट देने को कहा है.

सोशल मीडिया में वायरल त्रिपुरा के दो वीडियो में डीएम शैलेश कुमार यादव कफी गुस्से में दिखाई दिए. मैरिज हॉल पर छापा मारते डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर शादी में शामिल लोगों को वहां से बाहर निकाला. यहां तक कि डीएम ने दुल्हन को स्टेज से उतरने के लिए भी कहा, वहीं बाकी अधिकारी शादी में आए मेहमानों को मैरिज हॉल से बाहर निकालने में लग रहे. काफी गुस्से में दिख रहे डीएम की भाषा भी मर्यादा की सीमा को पार करने लगी, जो वीडियो में साफ नजर आ रहा है.

डीएम ने प्रशासन के साथ सहयोग नहीं करने के लिए पुलिस के खिलाफ असंतोष भी व्यक्त किया. डीएम ने राज्य सरकार से पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) और कुछ ऑन-ड्यूटी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की सिफारिश की है, जिन्हें जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की अवहेलना करते देखा गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ