विधायक आरिफ मसूद ने खिलाड़ियों को वितरित किये पुरस्कार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक आरिफ मसूद ने खिलाड़ियों को वितरित किये पुरस्कार



विधायक आरिफ मसूद ने खिलाड़ियों को वितरित किये पुरस्कार 


भोपाल । राजधानी के जेलबाग मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में अरेरा अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 136 रन पर आउट हो गईबनाए। इसमें प्रतीक शुक्‍ला ने 27, आरव यादव ने 17, कृष्णा सरीन ने 18, सौम्या तिवारी ने 11 और आलोक कांत ने 10 रन का योगदान दिया। उड़ान अकादमी के आलिफ हसन और वीरेंद्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए। जवाब में उड़ान अकादमी की टीम 34 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। सौरभ वर्मा ने अकेले किला लड़ाते हुए शानदार 26 रन की पारी खेली। बल्‍लेबाजी में कमला दिखाने वाले अरेरा अकादमी के प्रतीक शुक्ला ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा सौम्या, नीरज और श्रेया दीक्षित ने दो-दो विकेट हासिल किए। एक समय लग रहा था कि उड़ान अकादमी जीत लेगा तभी आर्यन सिंह ने ओजस शुक्ला का और सौम्या ने फेज उस्मानी का बेहतरीन कैच लपका। श्रेया ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए। ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले प्रतीक शुक्ला मैन ऑफ द फाइनल बने। अरेरा अकादमी की इस सीजन में यह दूसरा खिताब जीता है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक आरिफ मसूद और पार्षद मोहम्‍मद सगीर ने पुरस्‍कार वितरित किए। अरेरा अकादमी के कोच सुरेश चेनानी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए हमारी टीम ने बेहतर तैयारी की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ