एमपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर छात्र छात्रएं ले सकते हैं इस नम्बर पर जानकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एमपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर छात्र छात्रएं ले सकते हैं इस नम्बर पर जानकारी



एमपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर, छात्र छात्रएं ले सकते हैं इस नम्बर पर जानकारी


भोपाल । परीक्षा के पूर्व और उसके दौरान छात्रों और उनके अभिभावकों के सवालों का समाधान अब प्रशिक्षित काउंसलरों द्वारा दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल 1 अप्रैल से उक्त व्यवस्था को लागू कर रहा है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी कर दिया है। पूर्व में अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने माध्यम शिक्षा मंडल के अध्यक्ष होने के नाते इस व्यवस्था में बदलाव किया था। काउंसलरों को हटाकर शिक्षकों की ड्यूटी लगवाई थी। जुलानिया के विभाग से हटते ही सरकार ने फिर से पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया है। इसका फायदा छात्र व उनके अभिभावकों को होगा। बता दें कि उक्त टोल फ्री नंबर पर जरिए प्रदेश के हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षाओं के संबंध में कॉल करके छात्र, अभिभावक व शिक्षक परीक्षाओं एवं मंडल से संबंधित अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं। एक अप्रैल से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दूरदर्शन व रेडियों पर मिलेगी। शैक्षणिक गतिविधियों का प्रसारण रेडियो पर सुबह 10 से 11 बजे तक और शाम को 5 से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं दूरदर्शन पर यह प्रसारण दोपहर 12 से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा।दूरदर्शन पर कक्षा छठवीं से आठवीं के लिए विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान में विषय आधारित शिक्षण कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसी प्रकार रेडियो पर कक्षा पहली से आठवीं के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित हिंदी, गणित, अंग्रेजी विषयों में और सांयकालीन प्रसारण में खेल, योग, कला, संगीत, यातायात नियम जैसे विषयों पर जानकारी दी जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टों को उक्त संबंध में शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश जारी करने को कहा है। बता दें कि डिजिटल लर्निंग एन्हांसमेंट प्रोग्राम के तहत कक्षा पहली, दूसरी के पाठ्यपुस्तक आधारित वीडियो तथा कक्षा तीसरी से आठवीं के लिए दक्षता उन्न्यन गतिविधि आधारित वीडियो प्रतिदिन वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों, पालकों और छात्रों को भेजे जाएंगे। शिक्षकों के द्वारा इन वीडियो पर क्विज, प्रश्न आदि से सीखे गए विषयों के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ