सीधी जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों को रोकने के लिए दल गठित,30 मई तक जिले में वैवाहिक कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों को रोकने के लिए दल गठित,30 मई तक जिले में वैवाहिक कार्यक्रम



सीधी जिले में वैवाहिक कार्यक्रमों को रोकने के लिए दल गठित,30 मई तक जिले में वैवाहिक कार्यक्रम 




  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभावों के दृष्टिगत वैवाहिक कार्यक्रमों में रोक लगाने दलों का गठन किया गया है। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा समस्त कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पुलिस विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर वैवाहिक कार्यक्रमों में कड़ाई से रोक लगायें। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

  कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि जिले में 30 मई तक विवाह सहित समस्त सामाजिक धार्मिक एवं राजनैतिक आयोजनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया। विगत दिवसों में ग्रामीण क्षेत्रों में वैवाहिक कार्यक्रमों के कारण भी कोरोना के संक्रमण का प्रसार हुए जो केवल एक घर तक सीमित नहीं रहा है बल्कि इसका प्रभाव कई ग्रामों में हुआ है। यदि वैवाहिक कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त होती है तो संबंधितों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 

  कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि उक्त निर्देशों के क्रियान्वयन में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध भी कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ