कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में भी की जा रही नाकाबंदी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में भी की जा रही नाकाबंदी



कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में भी की जा रही नाकाबंदी




ब्योहारी ।
 शहर में जहां पुलिस लोगों को बेरिकेट्स लगाकर यहां वहां आने जाने वालों पर रोक लगाकर कार्रवाई कर रही है तो वहीं ग्रामीण इलाकों में भी सरपंच सचिव जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन कराते हुए नजर आ रहे हैं। ब्यौहारी क्षेत्र में इन दिनों गांव गांव में निर्देशों के बाद सचिव अपने अपने हल्के में नाकाबंदी कर रहे हैं। खामडांड गांव में पटवारी अंजलि मिश्रा और पपरेड़ी में पटवारी कामतानाथ ने लोगों को समझाइश देते हुए अपने अपने घरों में ही रहने कहा। वहीं ब्यौहारी के दूसरे गांवों में भी पटवारी सरपंच व सचिव को साथ लेकर बेरियर बनाने में जुटे हैं। साथ ही वैक्सीन लगवाने की समझाइश भी दे रहे हैं। पुलिस ने लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कुछ जगह लोग बार-बार समझाईस देने के बाद भी नहीं मान रहे हैं और व्यापारियों द्वारा निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकान खोलकर भीड़ जमा की जा रही है। गोहपारू पुलिस ने राजेन्द्र प्रसाद पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता निवासी गोहपारू ,अनुपम शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी चुहिरी ,रामपंकज साहू निवासी खांड के खिलाफ कार्रवाई की है। जयसिंहनगर पुलिस ने हेतराम निवासी चुहिरी पर बस में भारी संख्या में व्यक्तियों को भरकर ले जाने के मामले में कार्रवाई की है। देवलोंद पुलिस ने दुर्गा विश्वकर्मा , अमलाई पुलिस ने आदित्य दाहिया विकास यादव के खिलाफ कार्रवाई की है। सिंहपुर पुलिस ने पंकज सिंह , चन्द्रप्रताप सिंह निवासी सामतपुर पर कार्रवाई की है। ब्यौहारी पुलिस ने अनिल यादव पिता भरत राम यादव , रामधनी सोनी निवासी बिजहा एवं मल्लू सोनी निवासी खड्डा के खिलाफ शादी में भीड़ इकटठा करने के मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ