सीधी जिले में 01 जुलाई 2021 से शैक्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लासरूम’’ का होगा प्रसारण

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी जिले में 01 जुलाई 2021 से शैक्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लासरूम’’ का होगा प्रसारण



सीधी जिले में 01 जुलाई 2021 से शैक्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लासरूम’’ का होगा प्रसारण 



   जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में 30 जून तक नामांकन के निर्देश दिये गये थे। विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के लिये डीजीलेप एवं म.प्र. दूरदर्शन से विद्यार्थियों की पढ़ाई 01 जुलाई से प्रारम्भ की जायेगी। शैक्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लासरूम’’ का प्रसारण प्रातः 08 बजे से 09 बजे तक 12वीं कक्षा के लिए, 09ः30 बजे से 10ः30 बजे तक 10वीं कक्षा का प्रसारण, प्रातः 11ः30 बजे से 12ः30 बजे तक 11वीं कक्षा एवं दोपहर 12ः30 बजे से 01ः30 बजे तक 09वीं कक्षा का प्रसारण किया जायेगा। यह प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के यूट्यूब चैनल विमर्श एस.ई.डी. एम.पी. पर कक्षावार विषयवार वीडियों उपलब्ध है इसे विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार देख सकते है। 

  प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि विद्यार्थियों को अध्ययन संबंधी जानकारी दी जाये और कार्यक्रम देखने के लिए प्रेरित करें। विद्यार्थी के पास उपलब्ध डिजिटल डिवाईस तथा टी.वी. स्मार्ट फोन इत्यादि की जानकारी प्राप्त करें। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास टी.वी. अथवा स्मार्ट फोन नहीं है वे अपने किसी साथी के साथ पढ़ाई कर सकेगे अथवा पंचायत भवन में जाकर प्रसारण देख सकते है। अनिवार्य रूप से विद्यार्थियों का व्हाट्सएप गु्रप 30 जून तक बनाये जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ