सीधी: वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान मिली 125 प्रतिशत उपलब्धि पर कलेक्टर ने सभी का किया आभार व्यक्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान मिली 125 प्रतिशत उपलब्धि पर कलेक्टर ने सभी का किया आभार व्यक्त



सीधी: वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान मिली 125 प्रतिशत उपलब्धि पर कलेक्टर ने सभी का किया आभार व्यक्त


आगे भी इस अभियान को सफल बनाने की अपील की
-----

      कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा सोमवार को जिले में प्रारम्भ हुए कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान जिले को मिली 125 प्रतिशत उपलब्धि के लिए जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों तथा स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग सहित इस अभियान में संलग्न समस्त अन्य विभागों के पदाधिकारियों, मैदानी अमले एवं टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवाने वाले सभी लोगों को आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगे भी चलने वाले इस अभियान के दौरान सभी लोग इसी प्रकार समन्वय बनाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे हमारा जिला जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभावों से मुक्त हो सकेगा।  

  कलेक्टर ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान को लेकर सोमवार की सुबह से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिला तथा सभी के सहयोग से उम्मीद के मुताबिक परिणाम प्राप्त हुआ। जिले को 10 हजार लोगों को वैक्सिनेशन का लक्ष्य मिला था और जिले में 15 हजार वैक्सीन उपलब्ध थी । इसके विरूद्ध 12 हजार 462 लोगों का टीकाकरण किया गया है । यह अभी तक जिले में एक दिन में कोरोना टीकाकरण का रिकार्ड है। उन्होने बताया कि जिले में प्रातः 9 बजे से टीकाकरण का प्रारंभ हुआ यह कार्य लोगों के उत्साह को देखते हुए देर शाम तक संचालित किया गया।  कलेक्टर ने कहा कि  सबके सहयोग के बिना यह उपलब्धि प्राप्त किया जाना असंभव था। कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है, मैं आशान्वित हूँ कि आगे लगने वाले टीकाकरण सत्रों में भी इसी प्रकार सभी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।

दादर और बरौं में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण
-----
जिले में टीकाकरण के लिए 70 केंद्र बनाए गए थे। जिले में सर्वाधिक टीकाकरण मझौली विकासखण्ड के दादर केंद्र में 1700 तथा रामपुर नैकिन विकासखण्ड के बरौं केंद्र में 1419 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड कुसमी के केंद्र कुसमी में 92, पोड़ी में 131, लुरघुटी में 62, टमसार में 100, भुईमाड़ में 150 एवं भदौरा में 250, विकासखण्ड सिहावल के केन्द्र रामपुर में 130, कोदौरा में 170, बघौड़ी में 250, चितांग में 100, पहाड़ी उत्तर में 100, लौआर में 122, तेंदुआ में 140, बहरी में 179, अमिलिया में 447, तेन्दुहा नं. 2 में 68, हिनौती में 100, अमरपुर में 230, सजही में 47, खड़बडा में 90 एवं बारी कोठार में 63, विकासखण्ड गोपद बनास (सेमरिया) में केन्द्र एचएसएस स्कूल सेमरिया में 246, मौहरिया कला में 101, लकोड़ा में 150, सलैहां में 81, भेलकी खुर्द में 56, कुस्परी में 229 , सेदुरा में 100, पटौहा में 151, पनवार बघेलान में 150, गांधी ग्राम में 110, चौफाल पवाई में 88, मधुरी पवाई में 221, धुम्मा में 99, विजयपुर में 253 एवं बरम्बाबा में 75, विकासखण्ड रामपुर नैकिन के केन्द्र अमिलई में 183, सिकारगंज में 78, पीएचसी बघवार में 159, स्कूल रामपुर में 145, घटोखर में 140, पड़खुरी 587 में 181, बड़खरा पीएचसी में 77, चुरहट में 162, डढिया में 137, हनुमानगढ़ में 172, पोस्ता में 143, कठार में 120, कुशमहर में 120 एवं खड्डी में 20, विकासखण्ड मझौली के केन्द्र कंजवार में 172, गजरी में 71, नौढिया में 94, पोड़ी में 90, मझौली में 310, अमहिया में 203, अकला में 264, जोबा में 77, खंचुरा में 128, मेडरा में 280, देवरी में 58 तिलवारी में 32, सरहीया में 36 एवं कंडोही डोल में 36 तथा सीधी शहर अंतर्गत क्रमांक 1 स्कूल में 135 एवं क्रमांक 2 स्कूल में 389 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ