सीधी: अंकुर अभियान के तहत सांसद ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण,पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश लेकर प्रचार रथ रवाना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: अंकुर अभियान के तहत सांसद ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण,पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश लेकर प्रचार रथ रवाना




अंकुर अभियान के तहत सांसद ने किया कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण,पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश लेकर प्रचार रथ रवाना


 सांसद Riti Pathak  कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा अंकुर अभियान अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करने म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रीवा द्वारा प्रचार रथ को रवाना किया गया।

  सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एवं सवर्धन हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। अपनी भावी पीढ़ी के लिए एक स्वास्थ सुरक्षित पर्यावरण की भेंट के लिए हम सभी को अपने आसपास के पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए बल्कि पौधे लगाकर हमें उसका संवर्धन भी करना चाहिए। सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आहवान किया है। हमें इस मुहिम में उनका साथ देना है तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है। उन्होने कहा कि पालीथीन की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करें तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सिंगल यूज प्लास्टिक को अलविदा करें। 

  सांसद ने कहा कि पर्यावरण के संवर्धन के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंकुर अभियान चलाकर लोगों को पौधरोपण की प्रेरणा दी गयी है। स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिदिन पौधरोपण कर दिन की शुरूआत की जाती है। उन्होने कहा कि हमें भी अपने आस-पास पौधों को लगाकर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए तभी हमारा पर्यावरण और हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।

  इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रीवा के अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ