उपयंत्री दीपांकर को हटाने ददुआ ने विधायक ,कलेक्टर और जिला पंचायत से की शिकायत,सात दिवस के भीतर नही हटाया गया तो होगा कुसमी जनपद का घेराव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपयंत्री दीपांकर को हटाने ददुआ ने विधायक ,कलेक्टर और जिला पंचायत से की शिकायत,सात दिवस के भीतर नही हटाया गया तो होगा कुसमी जनपद का घेराव



उपयंत्री दीपांकर को हटाने ददुआ ने विधायक ,कलेक्टर और जिला पंचायत से की शिकायत


सात दिवस के भीतर नही हटाया गया तो होगा कुसमी जनपद का  घेराव


संतोष तिवारी, सीधी।

कहावत है पापी जब पाप कर्म करके बचता है उसे लगता है कि उसे दंड देने वाला कोई नही है लेकिन ऊपर बैठा परमात्मा प्रत्येक पाप का हिसाब रखता है पाप का घड़ा जब भर जाता है तब किसी न किसी माध्यम और अवतार से उन पाप कर्मों का हिसाब परमात्मा एक दिन जरूर करता है ऐसा ही उदाहरण कुसमी जनपद के एक उपयंत्री का है जो भृस्टाचार मे लिप्त रहने के साथ ,हमेशा विवादो मे घिरे रहने वाले ,वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान मनरेगा कार्यों में मजदूरों के बजाय मशीनों को रोजगार देने वाले ग्रामीण यांत्रिकी विभाग उपसंभाग कुसमी मे पदस्त सब इंजीनियर अनित दीपांकर का जो भृस्टाचार करने के लिए माहिर हो चुका है जिसको इतना अहम हो चुका है कि हम कुछ भी करेंगे यहाँ कोई कुछ नही बोल पायेगा ऐसे उपयंत्री की पोल अब खुलने के साथ शिकायतों का दौर भी शुरू हो चुका है जिसकी शिकायतें विधायक धौहनी कुँवर सिंह टेकाम,एस डी एम कुसमी,जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से लेकर जिला कलेक्टर एवम जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ,तक की जा चुकी है जिसके बाद उपयंत्री की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं अगर विधिवत जांच हुई तो कई करोड़ो -करोड़ों रुपये घोटाले करने के राज खुलने मे देर नही लगेंगे जिसकी शिकायत सोमवार 7 जून को कांग्रेस कमेटी कुसमी के महामन्त्री एवम समाजसेवी आनन्द सिंह ददुआ ने विधायक,कलेक्टर एवम जिला पंचायत सी ई ओ सीधी को शिकायत पत्र देकर कुसमी से 7 दिवस के भीतर हटाए जाने की मांग की गई है ददुआ ने शिकायत पत्र मे उल्लेख किया है कि सब इंजीनियर अनित दीपांकर के क्षेत्र मे कुसमी जनपद की लगभग 15 पंचायते आती हैं उन सभी पंचायतो मे मनरेगा के पूरे कार्य ठप्प हैं सब इंजीनियर को खुश करने जिन सरपंच सचिव व हितग्राही द्वारा उनके कमरे में जाकर मुहमांगा कमीशन नही दिया जाता उनके द्वारा कोई कार्य का टी एस नही दिया जाता न ही हितग्राही मुलक का कार्य किया जाता कमीशन न मिलने पर उपयंत्री द्वारा मास्टर रोल को जीरो कर दिया जाता है व मूल्यांकन घटा दिया जाता है उपयंत्री द्वारा कहा जाता है कि मैं सीधी मे ही रहकर अपना कार्य वहीं से संचालित करूंगा जिसको शिकायत करनी है करता रहे मुझे मेरे विभाग के कार्यपालन यंत्री का संरक्षण प्राप्त है शिकायती पत्र में  ददुआ ने कलेक्टर एवम जिला मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मांग की है की जिन पंचायतो मे सब इंजीनियर पदस्त हैं इनके समस्त कार्यों की जांच कराई जाय उपयंत्री द्वारा कई  हितग्राही मूलक कार्य सिर्फ कागज मे ही किये गए हैं जिसकी टीम गठित कर  शिकायतकर्ता के समक्ष जांच कराई जाए व उन्हें क्षेत्र से तुरंत बाहर किया जाय अगर सात दिवस के भीतर अगर उपयंत्री को नही हटाया गया तो कुसमी जनपद का घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


विरोध के मुखर हो रहे तेज-------

भृस्टाचार मे लिप्त मनमाने,विवादित सब इंजीनियर अनित दीपांकर के विरोध दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं मजदूर वर्ग,जनप्रतिनिधि,और हितग्राहियों मे जमकर आक्रोश देखा जा रहा है पूरे लॉक डाउन के दौरान जिन पंचायतो का जिम्मा दीपांकर को दिया गया है उपयंत्री की तानाशाही से उन पूरे 15 ग्राम पंचायतों में 1भी मजदूरों को रोजगार नही दिया गया जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा की पोल खुल गई है आदिवासी बाहुल्य कुसमी जनपद पंचायत मे भले ही शासन स्तर से हर वर्ष कई-कई करोड़ो का बजट दिया जा रहा है लेकिन उस बजट का ऐसे गैरजिम्मेदाराना उपयंत्री कागजों और मशीनों मे खानापूर्ति करके राशि डकारने मे पीछे नही हटते अगर विधिवत जांच की जाय तो उपयंत्री के किये कराये की पोल खुलने में देर नही लगेगी फिलहाल आनन्द सिंह ददुआ समेत युवा एकता मंच भी कार्यवाही पर अडिग हो चुका है ।


विधायक ने कहा कलेक्टर से करायेंगे जांच ------

8 जून मंगलवार को आनन्द सिंह ददुआ द्वारा धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम से मिलकर उपयंत्री के खिलाफ शिकायत पत्र देकर ध्यान आकृष्ट कराया जिसके बाद धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही कलेक्टर से जांच कराएंगे ।


कुँवर सिंह टेकाम विधायक धौहनी------

आज ही आनंद सिंह ददुआ द्वारा मुझे ज्ञापन सौंपा गया है तत्पश्चात हम ज्ञापन को कलेक्टर के पास कार्यवाही के लिए भेज देंगे क्या सच्चाई है दोषी पाए जाएंगे तो कार्यवाही होगी।


आर के सिन्हा एस डी एम कुसमी-------

आनन्द सिंह ददुआ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उपयंत्री दीपांकर की शिकायत की गई है ये आरोप गंभीर किस्म के हैं जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

आनन्द सिंह ददुआ कांग्रेस महामंत्री एवम समाजसेवी---------

15 ग्राम पंचायतों का विकास कार्य ठप्प हो चुका है लोग परेशान हैं जिसकी शिकायत मैने विधायक जी से लेकर प्रशासन तक कर दिया हूं अगर नही हटाया गया तो 1 हप्ते बाद आंदोलन किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ