Sidhi News: पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिये घर-घर न्योता दे रहे स्व सहायता समूह की महिलायें एवं अधिकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिये घर-घर न्योता दे रहे स्व सहायता समूह की महिलायें एवं अधिकारी



Sidhi News: पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिये घर-घर न्योता दे रहे स्व सहायता समूह की महिलायें एवं अधिकारी



सीधी।
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला एंव जिला परियोजना प्रबध्ांक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संजय चौरसिया के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण की रोकथाम का एक ही उपाय है वैक्सीनेशन जिसके लिये 21 जून 2021 से महाअभियान शुरू किया गया है जिसके चलते स्व सहायता समूह की महिलायें , अधिकारी घर-घर जाकर लोंगो को पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने के लिये जागरूक कर रहे है। जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हर दरवाजे पर दस्तक देकर लोगो को बुलाया गया और उन्हे आवश्यक समझाईस दी गयी तथा वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित किया गया। अभियान के पहले दिन 250 घरों तक वैक्सीन लगवाने हेतु पीले चावल पहुॅचाये गये इस दौरान लोगो के अंदर वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियॉ थी उन्हे दूर किया गया। इसी तरह स्व सहायता समूह की महिलायें घर-घर जाकर पीले चावल देकर लोगो को जागरूक कर रही है। उन्हे टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅचने के लिये आमंत्रित कर रही है। कुछ लोगों तो सहमें हुये है कि टीकाकरण स्वास्थ्य के लिये सही नही है। इसी दौरान समूह की महिलाओं ने उन लोगों को समझाया और टीका लगवाने के लिये प्रेरित किया। 

एनआरएलएम और महिला स्व सहायता समूह द्वारा ग्रामवासियों को बॉटे गए पीले चावल
-----
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत बरम्बाबा विकासखंड सीधी में वैक्सीनेशन के एक दिन पूर्व एनआरएलएम की टीम और महिला स्व सहायता समूह ने ग्रामवासियों को पीले चावल देकर सोमवार को वैक्सीनेशन सेन्टर में वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। समूह की अध्यक्ष कुन्ती बाई ने कहा कि वैक्सीन डब्लूएचओ की निगरानी में हो रहा है। यह पूरी तरह हमारे स्वास्थ्य हित में है, इसके दुष्परिणाम एवं अफवाहों पर न जायें, भ्रांति फैलाने वालों की न सुने। 
इस कार्य में जिला प्रबध्ांक सूक्ष्म वित्त मंगलेश्वर सिंह, विकासखंड प्रबध्ांक चन्द्रकात सिह, विकासखंड मझौली ब्लॉक प्रबंधक शोभा सिह, सहायक विकासखंड प्रबधक सीधी अरूण गौतम व समस्त टीम व समूह की महिलाये उपस्थित रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ