नही बनी विद्यालय तक पहुंच मार्ग तो मुख्य सड़क की जाएगी बन्द-- अमरनाथ तिवारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नही बनी विद्यालय तक पहुंच मार्ग तो मुख्य सड़क की जाएगी बन्द-- अमरनाथ तिवारी



नही बनी विद्यालय तक पहुंच मार्ग तो मुख्य सड़क की जाएगी बन्द-- अमरनाथ तिवारी

 मझौली ।
अमरनाथ तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्राम विकास निगरानी समिति अध्यक्ष ग्राम पंचायत महखोर ग्राम धनशेर जनपद पंचायत मझौली  के द्वारा विगत दिवस पुलिस चौकी मड़वास के नवीन भवन का लोकार्पण करने पहुंची जिले के प्रभारी मंत्री मीना सिंह को ग्रामीणों के साथ पहुंच मार्ग विहीन प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण कराए जाने हेतु ज्ञापन पत्र सौपा गया। सौपे गए ज्ञापन पत्र में वर्णित किया गया है कि आज से कई वर्ष पूर्व 2001-02 जब नवीन विद्यालय भवन निर्माण कराया जा रहा था उस समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी मझौली प्रकाश चतुर्वेदी एवं तहसीलदार मझौली सीपी अग्रवाल द्वारा आपातकालीन ग्राम सभा जिसमें सरपंच सचिव पटवारी गांव के गणमान्य नागरिक एवं भूमि स्वामी सम्मिलित हुए थे जहां पर सड़क निर्माण कराए जाने हेतु भू स्वामियों से टेजन फार्म पर हस्ताक्षर कराते हुए विद्यालय में नवीन भवन निर्माण के साथ सड़क निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था विद्यालय भवन का निर्माण तो करा दिया गया किंतु प्रशासनिक लापरवाही के कारण सड़क निर्माण नहीं हो सका यह एक ऐसा विद्यालय है जहां से हम ग्रामवासी शिक्षा ग्रहण कर ग्राम विकास में लगे हुए हैं पहुंच विहीन होने के कारण विद्यालय की स्थित दैनीय बनी हुई है जो बंद होने की कगार पर है इससे ग्राम के युवाओं में आक्रोश जागृत हो रहा है यदि विद्यालय तक पहुंच मार्ग बनाने की कार्यवाही नहीं जारी की गई तो आने वाले समय में ग्राम धनशेर की मुख्य सड़क अवरुद्ध कर दी जाएगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।  श्री तिवारी द्वारा मीडिया बताया गया कि हम लोग ज्ञापन पत्र सौंपते हुए प्रभारी मंत्री से सड़क निर्माण कराए जाने का आग्रह किया प्रभारी मंत्री द्वारा ज्ञापन पत्र को उपस्थित जिला कलेक्टर को सौंपते हुए तत्काल विद्यालय तक रोड बनवाने को निर्देशित किया गया था किंतु कई दिनों बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही चालू नहीं की गई बल्कि विद्यालय भवन के रास्ते में पक्का मकान निर्माण कराया जाकर भूस्वामी द्वारा मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा है निर्माणाधीन मकान पर तत्काल रोक लगाए जाने एवं पहुंच मार्ग निर्माण की कार्यवाही चालू करने की मांग की जाती है यदि 15 अगस्त तक इसकी कार्यवाही चालू नहीं की जाती तो 15 अगस्त के बाद जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए ग्राम धनशेर की मुख्य सड़क अवरुद्ध की जाएगी।

इनका कहना है:-

*समाजसेवी अमरनाथ तिवारी एवं ग्रामीणों द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री मीना सिंह को हम लोगों के समक्ष मड़वास पुलिस चौकी के नवीन भवन लोकार्पण समारोह के समय दिया गया था जहां पर सीधी सांसद रीति पाठक ,प्रदेश संगठन मंत्री सरतेन्दु तिवारी, जिला अध्यक्ष इंद्र शरण सिंह, क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ जिला एंव खंड प्रशासन का प्रशासनिक अमला मौजूद था ज्ञापन पत्र कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर सीधी को दे दिया गया है पहुंच मार्ग निर्माण की कार्यवाही जल्द चालू होगी।

कृष्णलाल पयासी 
भाजपा मंडल अध्यक्ष मड़वास*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ