Gold Silver Price: सोने चांदी के भाव में फिर हुई भारी गिरावट, अभी खरीदें नहीं फिर हो सकता है महंगा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Gold Silver Price: सोने चांदी के भाव में फिर हुई भारी गिरावट, अभी खरीदें नहीं फिर हो सकता है महंगा



Gold Silver Price: सोने चांदी के भाव में फिर हुई भारी गिरावट, अभी खरीदें नहीं फिर हो सकता है महंगा



कोरोना के नए वेरिएंट और महंगाई की चिंता के बीच सोना और चांदी के रेट में बहुत ज्यादा अस्थिरता है. किसी दिन इसमें तेजी देखी जाती है तो किसी दिन इसकी कीमत पर दबाव रहता है. शेयर बाजार में तेजी के बीच आज सोने की कीमत (Gold rate today) पर दबाव दिख रहा है. MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना सुबह के 10 बजे 106 रुपए की गिरावट के साथ 47467 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. उसी तरह अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 93 रुपए की गिरावट के साथ 47783 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमत पर दबाव दिख रहा है. इस समय यह 0.26 फीसदी की गिरावट (4.70 डॉलर) के साथ 1,798.70 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी पर भी दबाव दिख रहा है और यह 25.25 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 112 रुपए की गिरावट (Silver price today) के साथ 67025 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.


उसी तरह दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 82 रुपए की गिरावट के साथ 68281 रुपए प्रत किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

जानिए किस स्तर पर गोल्ड में करें खरीदारी:-

मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट में Prithvifinmart Commodity Research के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन ने कहा कि MCX पर सोने के लिए 47400-47180 के स्तर पर एक मजबूत सपॉर्ट है जबकि 47770-47920 के स्तर पर एक मजबूत अवरोध है. चांदी के लिए सपॉर्ट 66800-66400 के बीच है जबकि अवरोध 67700-68100 पर है. चांदी के लिए 66900 के स्तर पर खरीदारी की सलाह और 68100 पर बिकवाली की सलाह दी गई है. इसके लिए स्टॉपलॉस 66400 का स्तर होगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ