उत्कृष्ट विवेचना के लिये श्वेता सहित 11 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उत्कृष्ट विवेचना के लिये श्वेता सहित 11 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित



उत्कृष्ट विवेचना के लिये श्वेता सहित 11 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित 


लखनऊ।
 प्रदेश के 7 इंस्पेक्टर, 2 सब इंस्पेक्टर और एक ACP को मिलेगा पदक
इस बार 15 अगस्त देश के पुलिसकर्मियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दिन एक्सीलेंस विवेचना के लिए देश के 152 पुलिस कर्मियों को 'केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2021' से नवाजा जाएगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के 10 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इसमें लखनऊ के ACP पद पर तैनात श्वेता श्रीवास्तव का भी नाम है। जिन्होंने अपनी विवेचना से शातिर अपराधियों को जेल ही नहीं पहुंचाया, बल्कि जमानत तक नहीं होने दी। 2007 बैच की PPS अफसर श्वेता श्रीवास्तव लखनऊ के गोमतीनगर ACP के पद पर तैनात हैं। इन्होंने मीरजापुर, रायबरेली व बाराबंकी जिलों में CO सिटी पद पर रहते हुए 2 दर्जन से ज्यादा दहेज उत्पीड़न, पशुतस्करी और ठगी के मामलों में आरोपियों को जेल भिजवाया है। इनकी विवेचना के चलते धोखाधड़ी व पशुतस्करी के आरोपियों की जमानत सुप्रीम कोर्ट तक से नहीं हो सकी। ACP श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक, 2020 में दर्जन भर दहेज, धोखाधड़ी, पशु तस्करी और हत्या के मामलों में विवेचना के बाद कोर्ट में चार्ज शीट दाखिल की। इन विवेचनाओं में आरोपी पक्ष के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक, वैधानिक और मौके से मिले साक्ष्यों के साथ गवाहों के बयानों की भी कड़ी से कड़ी मिलाई गई। किसी विवेचना में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी गई, जिसका फायदा आरोपी उठा सकें। इसके चलते उन्हें जिला कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक राहत मिलती। श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक, इससे पहले उन्हें DGP का प्रशंसा चिन्ह भी मिल चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ