कमिश्नर ने नवाचार के संदर्भ में दिये आवश्यक निर्देश, करना होगा प्रभावी ढंग से पालन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कमिश्नर ने नवाचार के संदर्भ में दिये आवश्यक निर्देश, करना होगा प्रभावी ढंग से पालन



कमिश्नर ने नवाचार के संदर्भ में दिये आवश्यक निर्देश, करना होगा प्रभावी ढंग से पालन


शहडोल।
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में  अनूपपुर जिले की कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में जिले भर में चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के तहत अनुभाग पुष्पराजगढ़ में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी  अभिषेक चौधरी के द्वारा  किये गए नवाचार खसरा में त्रुटि सुधार सहित अन्य कार्य को कमिश्नर  राजीव शर्मा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ  अभिषेक चौधरी की सराहना की है। ज्ञात हो कि, अनुभाग पुष्पराजगढ़ के सभी 275 ग्राम में 2008-2009 के हस्तलिखित खसरे एवं 2021-22 के डिजिटल खसरे का मिलान पटवारी रिकॉर्ड रूम में किया गया। तत्पश्चात एनआईसी और वेब जीआईएस में कंप्यूटरीकरण के दौरान उत्पन्न हुई त्रुटियों का सत्यापन मौके पर करने के पश्चात सभी ग्राम के प्रकरण धारा 115-16 एमपीएलआरसी के अंतर्गत दर्ज किए गये। जिस पर विविध प्रक्रिया के पश्चात सभी प्रकरणों में आदेश किए जा रहे हैं।  इस प्रकार राजस्व अनुभाग पुष्पराजगढ़ में लगभग 2500 खसरे की त्रुटियों का सुधार अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय द्वारा किया गया। 
कमिश्नर ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा  है कि, अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी के राजस्व सेवा अभियान के तहत किए गए नवाचार को संभाग के सभी अनुभागों को अनुसरण करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ