सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 32 हजार रूपये का ईनाम घोषित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 32 हजार रूपये का ईनाम घोषित

सीधी:फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 32 हजार रूपये का ईनाम घोषित


सीधी।
           पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 32 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।

              श्री कुमावत ने बताया कि ग्राम कधवार थाना रामपुर नैकिन के विपिन उर्फ भइयन सिंह पिता आनन्द बहादुर सिंह की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये, ग्राम गाड़ा कोठार थाना कोतवाली के दीपू तिवारी पिता राकेश तिवारी की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम उपनी जिला सीधी के विनोद कुमार यादव पिता रामशिरोमणि यादव, ग्राम अधरी गडई थाना मझौली हाल जामा मस्जिद के शहीना बानों पुनी सुल्तान खान, ग्राम पनवार चौहानन टोला के राजकुशल रजक पिता मिश्रऊ रजक एवं रोहडी प्रसाद रजक पिता विश्वनाथ प्रसाद, ग्राम थनहवा टोला के सुल्तान खान पिता सत्तार खान तथा ग्राम रोझौहा थाना कोतवाली के अजीत गोस्वामी पिता बाकेलाल गोस्वामी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये, ग्राम पडखुरी कोठार भमरहा टोला थाना रामपुर नैकिन के गौरव पटेल पिता रघुवीर पटेल एवं सौरव पटेल पिता रघुवीर पटेल की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये, ग्राम चुरहट की उर्मिला गुप्ता पति जगदीश गुप्ता एवं ग्राम कपुरी थाना चुरहट के सुखेन्द्र चतुर्वेदी पिता अंजनी कुमार चतुर्वेदी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये एवं एक अज्ञात फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

           उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ